You are currently viewing ओपन सोर्स, प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर और फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है !!

ओपन सोर्स, प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर और फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Open source, Proprietary और Freeware software” के विषय बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Open source, Proprietary और Freeware software क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. ये अलग अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर होते हैं, जिनके विषय में आज हम आपको कुछ जानकारी देने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर क्या है | What is Open Source Software in Hindi !!

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर क्या है | What is Open Source Software in Hindi !!

ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर या open source software या (OSS) (जिसे फ्री सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है) एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है , जिसे सोर्स कोड के साथ वितरित किया जाता है, जिसके जरिये उपयोगकर्ता इन्हे पढ़ या संशोधित कर सकते है और इसका सोर्स कोड (प्रोग्रामर ने जिस मीडियम में सॉफ्टवेयर का निर्माण तथा परिवर्तन किया है) इंटरनेट पर फ्री रूप से उपलब्ध रहता है| ये पूरी तरह से फ्री होता है और इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है.

इस सॉफ्टवेयर को स्वतंत्र रूप से वितरित किया जा सकता हैं और इसके सोर्स कोड को सॉफ्टवेयर के साथ शामिल कर सकते हैं| ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जिसके सोर्स कोड में कोई भी सुधार करने के लिए स्वतंत्र होता हैं| इसके सोर्स कोड के संशोधित वर्जन को पुनर्वितरित भी किया जा सकता है| इसके साथ, एक ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर लाइसेंस को अन्य सॉफ़्टवेयर के संचालन के बहिष्करण या हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप:

  • GNU/Linux
  • Mozilla Firefox
  • VLC media player
  • SugarCRM
  • GIMP
  • VNC
  • Apache web server
  • LibreOffice

प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर क्या हैं | What is Proprietary Software in Hindi !!

प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर क्या हैं | What is Proprietary Software in Hindi !!

Proprietary सॉफ्टवेयर, जिसे Closed Source सॉफ्टवेयर के नाम से भी जाना जाता है, यह एक प्रकार का कॉपीराइटेड सॉफ्टवेयर है, इसका प्रयोग सीमित रूप से ही किया जा सकता है|

प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर का सोर्स कोड बहुत सुरक्षित रखा जाता है| इस प्रकार के सॉफ्टवेयर को इसके मालिक और निर्माता की प्रॉपर्टी माना जाता है. इसे कोई भी यूजर या संस्थाओं द्वारा एक्सेस करने से पहले इसकी पूर्व परिभाषित कंडीशंस को फॉलो करना आवश्यक होता है और यूजर, प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड को एक्सेस नहीं कर सकते हैं.

इसमें यूजर द्वारा पुनर्वितरित या सुधार नहीं किया जा सकता है. Proprietary सॉफ्टवेयर एक विशिष्ट हार्डवेयर प्लेटफॉर्म या ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया सॉफ्टवेयर है।

Proprietary Software के रूप :

  • Microsoft Windows
  • Microsoft Office
  • Adobe Flash Player
  • PS3 OS
  • Adobe Photoshop
  • Google Earth
  • Skype

फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर क्या है | What is Freeware Software in Hindi !!

फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर क्या है | What is Freeware Software in Hindi !!

फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर एक प्रोग्रामिंग है जो बिना किसी लागत के वितरित की जाती है और अधिकांश ऑपरेटिंग सिस्टम में डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए उपलब्ध छोटे अनुप्रयोगों का एक सामान्य वर्ग होता है.

आप जिस किसी भी प्रोग्रामिंग का निर्माण कर रहे हैं, उसमें इसका उपयोग पुनः हो भी सकता है और नहीं भी क्यूंकि ये कभी कभी कॉपीराइटेड भी होता है. ये कम प्रतिबंधात्मक “नो-कॉस्ट” कार्यक्रम बिना कॉपीराइट वाले प्रोग्राम हैं जो सार्वजनिक डोमेन में हैं।

जब हम अपने प्रोग्राम्स में public domain software को reuse करते हैं, तब हमारे लिए बेहतर रहेगा कि हमे प्रोग्राम की हिस्ट्री का पता हो, जिससे हम सुनिश्चित कर सकें कि यह वास्तव में पब्लिक डोमेन में है या नहीं.

Difference between Open source, Proprietary and Freeware software in Hindi | ओपन सोर्स, प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर और फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है !!

# ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर, सोर्स कोड के साथ वितरित किया जाता है, जिसके जरिये उपयोगकर्ता इन्हे पढ़ या संशोधित कर सकते है और इसका सोर्स कोड इंटरनेट पर फ्री रूप से उपलब्ध रहता है जबकि प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर एक प्रकार का कॉपीराइटेड सॉफ्टवेयर है, इसका प्रयोग सीमित रूप से ही किया जा सकता है और फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर एक प्रोग्रामिंग है जो बिना किसी लागत के वितरित की जाती है और अधिकांश ऑपरेटिंग सिस्टम में डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए उपलब्ध छोटे अनुप्रयोगों का एक सामान्य वर्ग होता है.

# ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर को फ्री सॉफ्टवेयर के नाम से भी जानते हैं और Proprietary सॉफ्टवेयर को Closed Source सॉफ्टवेयर के नाम से जाना जाता है.

# ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर पूर्ण रूप से फ्री होते हैं जबकि Proprietary सॉफ्टवेयर के लिए pay करना पड़ता है और फ्रीवेयर भी फ्री होता है लेकिन इसमें भी Proprietary सॉफ्टवेयर की तरह कुछ नियम होते हैं.

# ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड इंटरनेट पर फ्री मिल जाते हैं जबकि Proprietary सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड के लिए pay करना पड़ता है और इनके द्वारा दिए गए नियमों के आधार पर ही इन्हे प्रयोग किया जाता है और फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर भी फ्री होता है लेकिन इसका सोर्स कोड उपलब्ध नहीं होता है.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे द्वारा दिखाई दे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं और साथ ही कोई अन्य सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमे बता सकते हैं. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply