You are currently viewing In और At में क्या अंतर है !!

In और At में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “in और at” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “in और at क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही अंग्रेजी व्याकरण के preposition हैं, जिनका प्रयोग अलग अलग स्थान पर अलग अलग करणों से किया जाता है. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Difference between in and at in Hindi | In और At में क्या अंतर है !!

# “At” और “In” दोनों ही अंग्रेजी भाषा की व्याकरण की preposition हैं, जिनका प्रयोग अलग अलग स्थानों पर अलग अलग कारणों के लिए किया जाता है.

# मुख्य रूप से “At” और “In” दोनों का प्रयोग स्थान को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है.

# “At” का प्रयोग छोटे स्थानों को बताने के लिए किया जाता है जैसे: “मैं इस कॉलोनी में रहता हूँ | I reside at this colony” और “In” का प्रयोग बड़े स्थानों को दर्शाने के लिए किया जाता है जैसे: “I reside in Lucknow.”

उदाहरण: 

At:

  • He lives at Sira in Karnataka .

यहां सिरा छोटी जगह है इसलिए उसके साथ at का प्रयोग किया है और कर्नाटक एक बड़ा राज्य है इसलिए उसके साथ in का प्रयोग करते हैं.

  • Now, she is at the corner. ( small corner )

In:

  • They are in the Hall. ( बड़ा हॉल )
  • I am lives in India.

Note: इन दोनों में एक और बड़ा अंतर यह है कि “In” का प्रयोग हम कभी कभी छोटे स्थान के लिए भी कर लेते हैं लेकिन “At” का प्रयोग हम कभी भी बड़े स्थान के लिए नहीं कर सकते हैं.

  • My son lives in Ranikhet. (उत्तराखंड का छोटा स्थान).

लेकिन हम कभी भी यह नहीं कह सकते कि

  • My son lives at India. (क्योंकि भारत एक राष्ट्र है.)

# “In” और “At” का प्रयोग हम समय को दर्शाने के लिए भी करते हैं लेकिन दोनों का तरीका अलग अलग होता है जैसे:

  • “At” का प्रयोग उस स्थान पर करते हैं जहां हम बिलकुल सटीक समय बता सकते हैं जैसे: Come and meet me at 07.00 p.m.
  • “In” समय की अवधि को दर्शाता है. (in the evening , in the morning).  जैसे: I will return this book in a week.

हमारे पाठक हमारे लिए भगवान के समान हैं, और हम उनकी राय जानने के इक्षुक हैं, कृपया अपनी राय इस ब्लॉग के लिए हमे अवश्य दें, जिसके लिए आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. साथ ही कोई सवाल या सुझाव भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!