You are currently viewing Few और A few में क्या अंतर है !!

Few और A few में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “few और a few” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “few और a few क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम जानते हैं कि few और a few दोनों ही Uncountable plural noun या pronoun की विशेषता बताते हैं. लेकिन इनमे अंतर क्या होता है, आज हम आपको इसके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Few क्या है | What is Few in Hindi !!

Few शब्द का प्रयोग अंग्रेजी वाक्यों में Uncountable plural noun या pronoun की विशेषता बताने के लिए होता है. इसमें किसी भी वस्तु की सीधा संख्या न बताते हुए few का प्रयोग करते हैं. इस शब्द का अर्थ एक से अधिक वस्तु का होना होता है. इस शब्द को हम उन वाक्यों में प्रयोग करते हैं जहाँ हम “किसी वस्तु के बहुत ही कम या न के बराबर” होने की बात करते हैं. ऐसे भी कह सकते हैं कि इनका प्रयोग नकारात्मक रूप से होता है.

उदाहरण:

# Few people have done this work. (बहुत ही कम या न के बराबर लोग यह काम कर चुके हैं).

# Few people have taken food. (बहुत ही कम या न के बराबर लोग खाना खा चुके हैं).

# Few girls came college. (बहुत ही कम या न के बराबर लड़किया कॉलेज आयी हैं).

A few क्या है | What is A few in Hindi !!

A few शब्द का प्रयोग भी अंग्रेजी वाक्यों में Uncountable plural noun या pronoun की विशेषता को बताने के लिए होता है. इसमें किसी भी वस्तु की सीधी संख्या को न बताते हुए a few का प्रयोग किया जाता हैं. इस शब्द का अर्थ एक से अधिक वस्तु का होना होता है. लेकिन इस शब्द को हम उन वाक्यों में प्रयोग करते हैं जहाँ हम एक से अधिक लेकिन बहुत कम संख्या के होने की बात करते हैं. ये एक सकारात्मक उत्तर देता है.

उदाहरण:

# A few people have done this work. (कुछ लोग यह काम कर चुके हैं).

# A few people have taken food. (कुछ लोग खाना खा चुके हैं).

# A few girls came college. (कुछ लड़कियाँ कॉलेज आईं).

Difference between Few and A few in Hindi | Few और A few में क्या अंतर है !!

# दोनों शब्दों का प्रयोग Uncountable plural noun के रूप में होता है. जिसमे few का अर्थ “बहुत ही कम या न के बराबर” होता है और a few का अर्थ “एक से अधिक लेकिन बहुत कम संख्या” होता है.

# A few सकारात्मक उत्तर देता है जबकि few का उत्तर अस्पष्ट नकारात्मक होता है.

उदाहरण: 

  • Few people have taken food. (बहुत ही कम या न के बराबर लोग खाना खा चुके हैं).
  • A few people have taken food. (कुछ लोग खाना खा चुके हैं).

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपको और अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इन सब के अलावा अगर आलेख में कोई आप गलती पाते हैं तो वो भी कमेंट बॉक्स में में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख में सुधार कर पाए और आपको एक बेहतर सूचना से अवगत करा सके. धन्यवाद!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply