You are currently viewing नीति आयोग और योजना आयोग में क्या अंतर है !!

नीति आयोग और योजना आयोग में क्या अंतर है !!

नीति आयोग और योजना आयोग में क्या अंतर है | Difference between Niti Aayog and Yojna Aayog in Hindi !!

दोस्तों नमस्कार, आज के आलेख में हम आपको भारत सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं से संबंधित दो आयोगो के बारे में चर्चा करेंगे । साथ ही साथ देखेंगे की इन दोनों आयोगों में क्या मुख्य अंतर है। आज हम नीति आयोग और पुराने योजना आयोग के बीच के अंतर को स्पष्ट करेंगे तथा के बारे में समझेंगे । नीति आयोग के आने से पहले भारत के अंदर योजना आयोग काम करता था। भारत के अंदर जब से भाजपा सरकार आई उसके बाद भारत के अंदर नीति आयोग को लागू कर दिया गया। जिसका काफी अच्छा असर देखने को मिला है। इसके साथ साथ एक बात और भी है कि नीति आयोग से होने वाले बड़े फायदे के लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। जब नीति आयोग लागू हुआ था तब भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसकी अध्यक्षता की थी तथा इस सभा में गवर्निंग काउंसिल में के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल तथा उपराज्यपाल सभी सम्मिलित हुए थे।

नीति आयोग क्या है | What Is NITI Ayog in Hindi !!

भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक नई संस्थान का नाम नीति आयोग है । नीति आयोग को योजना आयोग के स्थान पर हस्तांतरित किया गया है। जो काम पहले योजना आयोग करता था उसमें सुधार करके तथा नए कार्य को लागू करके नीति आयोग ने काम करना शुरू किया है। नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को हुआ था । नीति आयोग का पूरा नाम नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया है। नीति आयोग के अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र मोदी जी है । भारत सरकार को पहली बार थिंकटैक नाम की सेवाएं प्रदान करने वाला नीति आयोग है। नीति आयोग के कार्यों में उसके द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों पर सरकार को नीति के प्रमुख तत्वों के संबंध में उत्तम गुणवत्ता वाली तथा महत्वपूर्ण एवं तकनीकी परामर्श उपलब्ध करवाना है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम अमिताभ कांत है । नीति आयोग की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं –

# नीति आयोग की मुख्य भूमिका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के महत्व में भौतिक प्रकार की नीतिगत मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों को पूरी तरह से रणनीति बना कर देना ।

# नीति आयोग राज्य की सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है ।

# नीति आयोग ग्रामीण स्तर पर विश्वसनीय योजनाएं तैयार करके उन्हें लेकर तंत्र में विकसित करने का संकल्प लेता है ।

# नीति आयोग यह पहले से ही सुनिश्चित कर लेगा की जो क्षेत्र विशेष रूप से उन्हें सौपे गए हैं , उनकी आर्थिक कार्य नीति और उन कार्य नीतियों में सुरक्षा हितों को शामिल कर लेना सही रहेगा ।

# नीति आयोग पूरे समाज के अंदर कमजोर वर्ग की प्रकृति तथा रोजगार के अवसर बढ़ाने का प्रयास करेगा।

# नीति आयोग देश में होने वाले राष्ट्रीय विकास के उद्देश्यों को पूरी रणनीति के साथ उन्हें पूर्ण करेगा ।

योजना आयोग क्या है | What is Yojna Ayog in Hindi !!

नीति आयोग के आने से पहले पूरे भारत के अंदर योजना आयोग ही लागू था । भारत सरकार की योजना आयोग एक ऐसी संस्था है जो पूरे देश के अंदर पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सन 2014 में अपने भाषण के दौरान कहा था कि वह आगे योजना आयोग में बदलाव कर देंगे इसके बाद सन् 2015 में उन्होंने योजना आयोग की जगह नीति आयोग को बना दिया । वैसे देखा जाए तो भारत के अंदर योजना आयोग से संबंधित कोई भी खास संवैधानिक प्रावधान नहीं बनाया गया है । योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च 1950 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश से हुई थी। योजना आयोग का अध्यक्ष हमेशा ही देश का प्रधानमंत्री होता है। योजना आयोग को 17 अगस्त 2014 को पूरे देश में पूर्ण रूप से बंद कर दिया। भारत सरकार की नीति आयोग को थिंक टैक के रूप में स्थापित किया गया । योजना आयोग के कुछ मुख्य कार्य निम्नलिखित है –

# योजना आयोग देश के अंदर संसाधनों का आकलन करती है ।

# योजना आयोग देश के अंदर विविध प्रकार के संसाधनों कि अत्यधिक उपयोग के लिए पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत करती है उर्मिला योजना आयोग का मुख्य उद्देश्य प्राथमिकताओं का निर्धारण और योजनाओं के लिए संसाधनों का वितरण करना है।

# योजना आयोग का उद्देश्य योजनाओं को सफल बनाने के लिए जरूरत पड़ने वाली सामग्रियों तथा मशीनरी का निर्धारण करना।

# योजना आयोग द्वारा राष्ट्र के अंदर आर्थिक विकास को धीमा करने वाले कारकों की सही पहचान करके उन्हें रोकना है।

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पढ़ कर अच्छा लगा होगा | अगर आप इस आलेख में कोई गलती पाते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।

 

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply