You are currently viewing न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन में क्या अंतर है !!

न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन में क्या अंतर होता है और ये बताने से पहले हम आपको ये भी बताएंगे कि ये दोनों होते क्या है और इन शब्द का प्रयोग क्यों किया जाता है. ये दो शब्द मेडिकल से जुड़े हुए हैं जो कि मेडिकल के बड़े हिस्सों का प्रमाण देते हैं जिनसे न केवल मेडिकल को बल्कि आम इंसान को भी काफी सहायता मिलती है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या हैं न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन।

न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन में अंतर | Neurologist & Neurosurgeon Difference in Hindi !!
Source : half-pencil.loan

न्यूरोलॉजिस्ट क्या है | What is Neurologist in Hindi !!

एक न्यू रोलॉजिस्ट मस्तिष्क और उनसे जुड़ी चीजों के उपचार के लिए होता है. जो मस्तिष्क, स्पाइनल कॉर्ड, नसों तथा मांसपेशियों को उनकी जगह पे व्यवस्थित रखने में मदद करता है साथ ही उनसे जुड़े रोगों को पहचानने और उन्हें दूर करने पे कार्य करता है. न्यूरोलॉजिस्ट शरीर के जिन खास जगहों का उपचार करता है वो कुछ इस प्रकार हैं जैसे कि एपिलेप्सी, सिरदर्द, सेरेब्रो-वेस्कुलर दुर्घटनाएं जैसे इस्केमिक तथा हेमोरेजिक तथा वेन्स स्ट्रोक्स, न्यूरो इन्फेक्शन, न्यूरोपैथीज, मूवमेंट डिसॉर्डर जैसे पार्किंसंस रोग, अनिद्रा, डेमेंशिया, नर्वस सिस्टम पर असर डालने वाले सिस्टमैटिक डिसॉर्डर, मसल डिसॉर्डर, मिसथिनिया ग्रेविस जैसे न्यूरोमस्कुलर जंक्शन डिसॉर्डर इत्यादि।

न्यूरोलॉजिस्ट को रोगी के रोग को न केवल जानना होता है बल्कि रोग के सारे पुराने पन्नो को भी खोलना होता है. क्यूंकि मस्तिष्क एक बहुत ही काम्प्लेक्स अंग है शरीर का इसलिए उसके इलाज हेतु न्यूरोलॉजिस्ट को बड़ी बारीकी के साथ चीजों का अध्यन करना होता है. जिसमे कई प्रकार के टेस्ट भी शामिल होते हैं जैसे कि: कैट स्कैन, एमआरआई तथा ईईजी इत्यादि।

न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन में अंतर | Neurologist & Neurosurgeon Difference in Hindi !!

न्यूरोसर्जन क्या है | What is Neurosurgeon in Hindi !!

न्यूरोसर्जन एक चिकित्सक होता है जो मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, मेरुरज्जु, तंत्रिकाओं, इंट्राक्रैनियल, और इंट्रास्पाइनल वैस्क्युलेचर आदि रोगों का इलाज करता है. न्यूरोसर्जन विशेष रूप से तंत्रिका तंत्र, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी परेशानियों के उपचार हेतु होते हैं. इन्हे शल्यकार, शल्य-चिकित्सक, स्नायु-विशेषज्ञ, मस्तिष्क सर्जन, ऑपरेटिंग सर्जन आदि नामो से भी जाना जाता है.

Difference Between Neurologist and Neurosurgeon in Hindi !!

न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन में क्या अंतर है !!

# न्यूरोलॉजिस्ट्स मस्तिष्क से जुड़ी परेशानियों के इलाज और डायग्नोसिस के लिए होते हैं. ये नर्वस सिस्टम का भी उपचार करते हैं. जबकि न्यूरोसर्जन कई प्रकार की थेरेपी, ओपन सर्जरी, न्यूरोलॉजिकल कंडीशन के उपचार के लिए होते हैं.

# न्यूरोलॉजिस्ट्स न्यूरोलॉजिकल कंडीशन का पता लगाने के लिए एलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम्स और एलेक्ट्रोमोग्राफी जैसे टेस्ट करते हैं. जबकि न्यूरोसर्जन मस्तिष्क के ट्रामा, स्पाइन, tumors, स्ट्रोक्स और aneurysms, और कई प्रकार की स्पाइन, मस्तिष्क और स्कल बेस एरिया के उपचार के लिए होता है.

# न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरोडेवेलपमेंटल डिसऑर्डर्स और सेरिब्रल पाल्सी को संभालने, क्रोनिक कंडीशन के समझने तथा सही उपचार के लिए भी होते हैं. न्यूरोसर्जन भी कभी कभी कुछ ऐसे उपचार करते हैं.

# न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन दोनों को नर्वस सिस्टम की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है.

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर इससे भी और अधिक जानकारी आप जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए इस आलेख में कोई गलती पाते हैं तो वह भी जरूर कमेंट करके हमें बताएं | ताकि हम आगे आने वाली आलेखन में एक बेहतरीन सुधार के साथ आपको बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवा सकें।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply