नमस्कार दोस्तों…कई सारे मरीजों के मन में एक सवाल जरूर आता है कि आखिर CT scan और MRI में क्या अंतर होता हैं. और कौन सा ज्यादा अच्छा होता है और कौन हमे करवाना चाहिए? इतना ही नहीं इन दोनों की मशीन भी काफी समान होती है इसलिए लोगों के मन में और कई सारे प्रश्न आते हैं. कि आखिर दोनों में क्या अंतर हैं? तो दोस्तों आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. जिसमे हम आपको बताएंगे कि “CT scan और MRI में क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
CT Scan क्या है | What is CT Scan in Hindi !!
CT Scan का पूरा नाम “Computed Tomography Scan” होता है. जब CT scanner एक्स-रे बीम को शरीर के जरिये अंदर तक भेजता है और उसके बाद आर्क के जरिये कई सारी पिक्चर ली जाती हैं. उसके बाद CT scan में एक ठोस अंग के अंदर घनत्व और ऊतकों के विभिन्न स्तरों को देखा जाता है. जिसके जरिये शरीर के बारे में पूरी जानकारी मिलती है. इसमें जिसमें सिर (मस्तिष्क और उसके वाहिकाओं, आँखें, आंतरिक कान और साइनस), छाती (हृदय और फेफड़े), कंकाल, आदि सब कुछ शामिल होता है. इतना ही नहीं इसमें गर्दन, कंधे और रीढ़, श्रोणि और कूल्हों, प्रजनन प्रणाली, मूत्राशय और जठरांत्र संबंधी मार्ग, आदि की भी आंतरिक जानकारी मिलती है.
CT Scan में मरीज को भी काफी आराम रहता है क्यूंकि जो स्कैनिंग की जाती है, वो काफी जल्दी होती है और इमेज का रेसोलुशन भी हाई होता है.
MRI क्या है | What is MRI in Hindi !!
MRI का पूरा नाम मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग है. MRI scanner शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्रों और रेडियो आवृत्ति का प्रयोग कर के कोमल ऊतकों, हड्डी और अन्य आंतरिक शरीर संरचनाओं के विस्तृत चित्रों का उत्पादन करते हैं. MRI इमेज में सामान्य और असामान्य ऊतक के बीच अंतर CT Scan से ज्यादा साफ़ दिखाई देती है. अधिकतर MRI की मशीनें बड़ी एवं ट्यूब के आकार की चुंबकीय मशीन के रूप में पाई जाती हैं. और जब किसी व्यक्ति को MRI मशीन के अंदर लेटाया जाता है, तो चुंबकीय क्षेत्र व्यक्ति के शरीर में अस्थायी रूप से हाइड्रोजन परमाणुओं का पुनर्निर्माण करना शुरू कर देता है. फिर इसमें रेडियो तरंगों के कारण ये संगठित परमाणु कुछ कमजोर से सिग्नल बनाते है जिसके द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों का क्रॉस सेक्शनल इमेज बनती है. MRI मशीन द्वारा 3-D इमेज भी बनाई जाती है, जिसके बाद मेडिकल में और आसानी होती है.
Difference between MRI and CT Scan in Hindi | CT Scan और MRI में क्या अंतर है !!
# MRI इमेज में सामान्य और असामान्य ऊतक के बीच अंतर CT Scan से ज्यादा साफ़ दिखाई देती है.
# जब कभी भी MRI स्कैन में रेडिएशन नहीं होती हैं और उस समय यदि परीक्षण किया जाता है तो वो खराब हो सकता है और CT Scan से ज्यादा समय ले सकता है.
# MRI, CT Scan की अपेक्षा महंगा होता है.
# CT Scan में रेडिएशन के लिए एक्स-रे बीम का प्रयोग करते हैं जबकि MRI में चुंबकीय क्षेत्र और रेडियोफ्रीक्वेंसी पल्सेस का उपयोग करता है.
# MRI द्वारा किये गए स्कैन से बहुत सारी जानकारी मिलती है जैसे कि: कोमल ऊतकों, हड्डी और अन्य आंतरिक शरीर संरचनाओं के विस्तृत चित्र. जो कि CT Scan नहीं दे पाता है.
# MRI की अपेक्षा CT Scan कम दर्दनाक होता है.
# MRI में काफी स्ट्रांग चुम्बक का प्रयोग होता है इसलिए ये सुरक्षा के मुद्दे में दिक्क्त कर सकता है और ये दिक्क्त CT Scan में नहीं होती है.
# CT Scan रेडियो एक्सपोज़र का खतरा पैदा कर सकता है लेकिन इसमें दर्द नहीं होता है. जबकि MRI अधिक पेनफुल होता है लेकिन उसमे रेडियो एक्सपोज़र का खतरा नहीं होता है.
# MRI किडनी और लिवर डिसऑर्डर वालों के लिए खतरनाक हो सकता है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!