You are currently viewing मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड में क्या अंतर है !!

मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों .. जैसा की हम सब जानते हैं की अधिकतर देशों में डिजिटल पेमेंट या प्लास्टिक पेमेंट का ट्रेंड चल चूका है. और चले तो चले भी क्यों न ये है ही इतना सुविधा जनक. दोस्तों अभी हमने दो शब्दों का उपयोग किया पहला डिजिटल पेमेंट और दूसरा प्लास्टिक पैमेंट इनसे हमारा तात्यपर्य नेटबैंकिंग और डेबिट और क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट से था. तो दोस्तों आज हम अपने आलेख में इन्ही से जुड़ा एक टॉपिक लेके आये हैं. दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड में क्या अंतर होता है.

दोस्तों आपके पास भी डेविट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होगा ही जिसमे आपने यदि ध्यान दिया हो तो मास्टरकार्ड या वीजा कार्ड या फिर रुपए कार्ड लिखा होता है तो दोस्तों क्या आपको पता है कि ये क्या होता है, इसका काम क्या होता है और कार्ड में अलग अलग क्यों लिखा होता है सारे कार्ड में मास्टर कार्ड या वीजा कार्ड या फिर रुपए कार्ड ही क्यों नहीं लिखा होता। तो दोस्तों आज हम आपको इन्ही के बारे में बताएंगे.

मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड में अंतर | Mastercard & Visa card Difference in Hindi !!

मास्टरकार्ड क्या है | What is Mastercard in Hindi !!

मास्टरकार्ड आपका एक अमेरिकन मल्टीनेशनल फाइनेंसियल सर्विस कारपोरेशन है जिसका नाम मास्टरकार्ड इंकॉर्पोरेटेड है. जिसका हेडक्वाटर न्यूयोर्क, यूनाइटेड स्टेट्स में है. इसकी स्थापना 1979 को इंटर बैंक ट्रांसेक्शन हेतु की गयी थी. जब इसका निर्माण किया गया था उस समय इसे केवल अमेरिकन बैंक के फाइनेंसियल सर्विसेज के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में मास्टरकार्ड इंकॉर्पोरेटेड लगभग 160 देशों को अपनी सर्विस दे रहा है. इसके अंदर इसने और भी कार्ड प्रसारित किये हैं जैसे कि mastro card , cirrus card आदि, ये अलग अलग कार्ड में अलग अलग नाम से उपयोग किये जाते हैं. जैसे: डेविट कार्ड में मैस्ट्रो कार्ड और क्रेडिट कार्ड में किर्रोस कार्ड।

मास्टरकार्ड को यदि आसान भाषा में समझाया जाये तो मास्टरकार्ड एक प्रकार का गेटवे है इसकी आवश्यकता तब पड़ती है जब आप एटीएम का उपयोग करते हैं, क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं या फिर POS मशीन के जरिये अपना पेमेंट करते हैं उस दौरान जब आप किसी प्रकार का ट्रांसक्शन करते हैं तो जरूरी नहीं होता की सामने वाला जिसे आप पेमेंट करते हैं या एटीएम मशीन आदि उसी बैंक से जुड़े हों जिसमे आपका अकाउंट है तो इस केस में हमारे पैमेंट को सफल बनाने के लिए एक मिडलमैन की जरूरत होती है जो आपके ट्रांसक्शन को आगे किसी अलग बैंक में भेजती है. तो जो मिडलमैन होता है वो मास्टरकार्ड गेटवे हो सकता है जो आपका ट्रांजेक्शन बिना किसी वाधा के पूरा करता है. इसी बीच के चैनल की कई कम्पनी मे से एक मास्टरकार्ड भी है.

मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड में अंतर | Mastercard & Visa card Difference in Hindi !!

वीजा कार्ड क्या है | What is visa card in Hindi !!

वीजा कार्ड भी मास्टर कार्ड की तरह ही होता है ये भी एक मल्टीनेशनल फाइनेंसियल सर्विस देता है इसका हेडक्वाटर फोस्टर सिटी, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में है. डेविट कार्ड में वीजा कार्ड भी एक मुख्य भूमिका में रहता है जो किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन को किसी और बैंक में पहुंचाने में मदद करता है. कई सारे वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों बैंक खातों के लिए वीजा डेविट कार्ड उपयोग करने का प्रस्ताव देती है. बहुत से देशों में वीजा कार्ड और डेविट कार्ड को एक ही कार्ड द्वारा संभालने का नियम है. भारत में भी डेविट कार्ड और वीजा कार्ड एक ही द्वारा संभाला जाता है.

Difference Between Mastercard and Visa card  in Hindi  !!

मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड में क्या अंतर है !!

# मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड इंटर बैंक ट्रांजेक्शन के लिए प्रयोग किये जाते हैं.

# वीजा और मास्टरकार्ड का प्रयोग POS ट्रांजेक्शन में भी किया जाता है.

# मास्टरकार्ड से अधिक सुविधा प्रदान करता है वीजा कार्ड जैसे की डेबिट कम एटीएम कार्ड साथ ही टच लेस्स ट्रांसेक्शन इत्यादि |

# दोनों मल्टीनेशनल फाइनेंसियल सर्विस देती हैं दोनों का हेडक्वाटर अलग अलग जगह है.

# मास्टरकार्ड का हेडक्वाटर न्यूयोर्क में है और वीजा का हेडक्वाटर फोस्टर सिटी में है.

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं और यदि ये आपके काम आयी हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। साथ ही यदि कोई सुझाव या सवाल आपके मन में हो तो उसके लिए भी आप हमे नीचे कमेंट कर सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान करने की.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply