नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Listen और Hear” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Listen और Hear क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही इंग्लिश वाक्यों में प्रयोग किये जाते हैं और दोनों का अर्थ ही सुनना होता है. लेकिन दोनों को अलग अलग प्रकार के वाक्यों में प्रयोग किया जाता है, जिसे लोग अक्सर समझ नहीं पाते और गलती कर देते हैं. इसलिए आज हम आपको इनके विषय में बताने जा रहे हैं. जिससे शायद आपकी कुछ confusion दूर हो जाये. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
Listen क्या है | What is Listen in Hindi !!
Listen इंग्लिश का एक verb है जिसका अर्थ किसी को सुनना होता है. लेकिन इस सुनने की खासियत ये होती है, कि इस शब्द के अनुसार आप किसी की बात को फॉर्मल और सावधानी के साथ सुनते है. उदाहरण:
- I would like to listen her. (मैं उसकी बात सुनना चाहूंगा।)
- I love to listen music. (मुझे संगीत सुनना बहुत पसंद है।)
- If you don’t listen then you can’t learn. (यदि आप नहीं सुनते हैं तो आप सीख नहीं सकते।)
- Everyone listen carefully. (सभी लोग ध्यान से सुने।)
जैसा कि आपने देखा कि सभी वाक्यों में casually नहीं सुना जा रहा है. इसमें किसी भी चीज को ध्यान के साथ सुना जा रहा है. इस प्रकार के वाक्यों में Listen का प्रयोग होता है.
Hear क्या है | What is Hear in Hindi !!
Hear भी इंग्लिश का Verb है और इसका अर्थ भी सुनना होता है. लेकिन इसमें सुनी बात का अर्थ होता है कि हमे कहीं भी कभी भी कुछ भी अपनेआप सुनाई दे या हम किसी को ध्यान के साथ न सुने. तो उन प्रकार के वाक्यों में Hear शब्द का प्रयोग होता है. उदाहरण:
- I heard his speech. (मैंने उनका भाषण सुना।)
- I can hear the noise. (मैं शोर सुन सकता हूं।)
- I heard someone was knocking. (मैंने सुना है कोई दस्तक दे रहा था।)
- Can you hear me? (क्या आप मुझे सुन सकते हैं?)
जैसा कि आपने देखा कि इन सभी वाक्यों में किसी भी बात को सुनने में ध्यान देने की आवश्यकता नहीं पड़ी. ये सभी खुद व खुद हमारे कानो तक आयी ध्वनि हैं. और इन्हे हम casually सुनते हैं. तो इस प्रकार के वाक्यों में Hear का प्रयोग होता है.
Difference between Listen and Hear in Hindi | Listen और Hear में क्या अंतर है !!
# Listen का अर्थ ध्यान पूर्वक कोई बात सुनना होता है जबकि Hear का अर्थ किसी बात को कभी भी कहीं भी खुद व खुद बिना ध्यान के सुन लेना होता है.
# Listen और Hear दोनों इंग्लिश के Verb के रूप में प्रयोग होते हैं.
# जब हम पुरे ध्यान के साथ किसी बात को सुनने की कोशिश करते हैं या सुनते हैं तो वहां पे Listen शब्द का प्रयोग होता है जबकि जब हम किसी भी बात को अचानक से या बिना ध्यान दिए सुनते हैं तो वहां Hear शब्द का प्रयोग होता है.
# उदाहरण:
- I love to listen music. (मुझे संगीत सुनना बहुत पसंद है।)
- I can hear the noise. (मैं शोर सुन सकता हूं।)
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!
Thank you so much meko ye padhne se bhot help mili