You are currently viewing (दायित्व की परिभाषा) Definition of Liabilities in Hindi !!

(दायित्व की परिभाषा) Definition of Liabilities in Hindi !!

दायित्व की परिभाषा | Definition of Liabilities in Hindi !!

Liabilities जिसे हिंदी में दायित्व या ऋण भी कहा जाता है| जिसमे आपको पैसे के रूप में किसी दूसरी पार्टी को ऋण चुकाना पड़ता है| इसका सबसे अच्छा उदाहरण है कि जब किसी एक company के द्वारा किसी अन्य company या organisation को कोई राशी या मूल्य देना पड़ता है तो वह Liabilities कहलाता है| Liabilities का अर्थ होता है कि हम अपनी पॉकेट से पैसा किसी दूसरे के पॉकेट में या account में डालते है.

दायित्व के प्रकार | Liabilities Types in Hindi !!

(गैर मौजूदा देनदारी) Non-current Liabilities 

Non-Current Liabilities वह liabilities होती हैं जिसमें हमें एक ऋण एक financial year या उससे अधिक समय के बाद चुकाना होता है अर्थात कि वह liabilities जिसे हमें लम्बे समय के बाद देना पड़ता है इसीलिए इसे Long term liabilities के नाम से भी जाना जाता है|

(वर्तमान देनदारी) Current Liabilities

Current Liabilities वह liability होती है जिसे हमें नियमित रूप से सीमित समयों पर या short time पर चुकाना पड़ता है इसलिए इसे short term liabilities के नाम से भी जाना जाता है|

  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • स्कूल फीस
  • एम्प्लोयी की पेमेंट
  • टैक्स, आदि

इन सबको हमे फाइनेंसियल ईयर या उससे पहले ही चुकाना होता है.

(Assets & Liabilities) संपत्ति और देयताएं में अंतर

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply