You are currently viewing (Laptop & Notebook) लैपटॉप और नोटबुक कंप्यूटर में क्या अंतर है !!

(Laptop & Notebook) लैपटॉप और नोटबुक कंप्यूटर में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “लैपटॉप और नोटबुक कंप्यूटर” के विषय में बताने जा रहे हैं. आजकल की तकनीकों ने डिवाइस को काफी छोटा, हल्का और मोबाइल कंप्यूटिंग के लिए काफी बेहतर बना दिया है. जिसके द्वारा हम अब टेक्नोलॉजी का प्रयोग कहीं भी कभी भी कर पाते हैं. जब बात हल्के डिवाइस की हो तो हमारे पास दो विकल्प मौजूद होते हैं. जिसमे पहला लैपटॉप और दूसरा नोटबुक कंप्यूटर है. दोस्तों आज हम भी आपको इन्ही दोनों के विषय में थोड़ी सी जानकारी देने का प्रयत्न्न करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

नोटबुक कंप्यूटर क्या है | What is Notebook computer in Hindi !!

नोटबुक कंप्यूटर क्या है | What is Notebook computer in Hindi !!

नोटबुक एक बहुत कम वजन का पर्सनल कंप्यूटर होता है, जिसे अधिकतर लोग नोटबुक कंप्यूटर के नाम से जानते हैं. नोटबुक कंप्यूटर का वजन 6 पाउंड से भी कम होता है और इन्हे आराम से ब्रीफ़केस में रखा जा सकता है. नोटबुक कंप्यूटर कई अलग अलग प्रकार की तकनीक का उपयोग करती है जैसे कि: flat-panel technologies जिसके जरिये हल्के और गैर-भारी डिस्प्ले स्क्रीन का उत्पादन किया जा सकता है. कंप्यूटिंग शक्ति की यदि बात करें तो, आधुनिक नोटबुक कंप्यूटर पर्सनल कंप्यूटर के लगभग समान ही कार्य करता हैं। इसमें भी एक CPUs, memory capacity और डिस्क ड्राइव हैं। क्यूंकि ये सब चीजें एक छोटे पैकेज के रूप में नोटबुक कंप्यूटर के जरिये हमे हमे मिल सकती हैं इसलिए ये थोड़ा महंगे होते हैं.

लैपटॉप क्या है | What is Laptop in Hindi !!

लैपटॉप क्या है | What is Laptop in Hindi !!

लैपटॉप भी एक छोटा और पोर्टेबल कंप्यूटर होता है. इसकी लम्बाई, चौड़ाई और वजन इतना होता है कि इसे आराम से गोद में रख के काम किया जा सकता है या इसे सफर में भी ले जाया जा सकता है. आजकल लैपटॉप कंप्यूटर को नोटबुक कंप्यूटर भी कहा जाता है, लेकिन काफी हद तक लैपटॉप, नोटबुक कंप्यूटर से मोटाई और वजन दोनों में कुछ हद तक बड़े होते हैं। लैपटॉप और नोटबुक दोनों में डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह उसे चलाने के लिए हर समय बिजली से कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है. इसमें एक बेटरी का प्रयोग किया जाता है. जिसके जरिये ये दोनों भी मोबाइल फ़ोन की तरह चार्ज कर के कभी भी प्रयोग किये जा सकते हैं.

Difference between Laptop and Notebook in Hindi | लैपटॉप और नोटबुक कंप्यूटर में क्या अंतर है !!

लैपटॉप को पूरी तरह से डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह बनाया गया है लेकिन इसे छोटा और कम वजन का बनाया गया है और आप इसे आराम से कहीं भी कभी भी ले जा सकते हैं. लैपटॉप को गोद में रख के भी प्रयोग किया जा सकता है. अब यदि बात नोटबुक कंप्यूटर की करे तो उसमे पाए जाने वाले फीचर्स लैपटॉप की अपेक्षा कम होते हैं. ये एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन के इतने गुणों को रखता है.

नोटबुक कंप्यूटर में डिस्प्लै स्क्रीन लैपटॉप की अपेक्षा छोटी होती है.

# जहाँ नोटबुक में कुछ इंटरनल ड्राइव्स जैसे (hard drive या CD/DVD-ROM depending on the year manufactured), साउंड मॉडेम आदि को लाया गया वहीं दूसरी तरफ लैपटॉप में डेस्कटॉप कंप्यूटर का पूरा रूप दिया गया और इसमें वो सब चीजें उपलब्ध कराई गयीं, जो डेस्कटॉप में होती हैं.

# आज के समय में लैपटॉप और नोटबुक कंप्यूटर में सबसे बड़ा अंतर उनके साइज, मोटाई और वजन में है. लैपटॉप नोटबुक की अपेक्षा २ से ३ बार वज्नीला होता है.

# लैपटॉप में पाए जाने वाले फीचर्स भी नोटबुक अपेक्षा काफी अधिक होते हैं.

आशा हैं आपको हमारे द्वारा मिली जानकारी से कुछ लाभ अवश्य प्राप्त हुआ होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखती है, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में आता है. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता या पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply