नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “फास्ट फूड और जंक फूड” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “फास्ट फूड और जंक फूड क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम सब जानते हैं कि दोनों ही फ़ूड सेहत के लिए अच्छे नहीं माने जाते। लेकिन लोगों को अक्सर दोनों में confusion हो जाती है कि फास्ट फूड और जंक फूड दोनों अलग अलग हैं, या एक ही. इसलिए इन्ही दुविधाओं को दूर करने के लिए आज हम इस टॉपिक को लेके आये हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
जंक फूड क्या है | What is Junk food in Hindi !!
जंक फूड के नाम से ही समझ में आ रहा होगा कि जो फूड अच्छा और काम का न हो वो जंक फ़ूड होता है. जंक फूड वो फ़ूड होता है, जो सेहत के लिए नहीं स्वाद के लिए लोग खाना पसंद करते हैं. ये अक्सर बाहर आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इन्हे आवश्यकता से अधिक खाने से ये स्वास्थ के लिए लाभकारी नहीं होते है. इसमें नमकीन, चिप्स, कुरकुरे, फ्रेंच फ्राइज, समोसे, पकोड़े आदि जैसी चीजें आती हैं. इसे खाने से केवल कोलेस्ट्रॉल और मोटापा बढ़ता है और शारीरिक शक्तियां कम होती हैं, क्यूंकि ये सेहत को कोई पोषण नहीं देता है.
फास्ट फूड क्या है | What is fast food in Hindi !!
फास्ट के नाम से ही पता चलता है, जो फूड जल्दी बने और मिले. उसे फास्ट फ़ूड कहते हैं.फास्ट फूड वो फ़ूड होता है, जिसे अक्सर फूड कार्नर देते हैं, इसमें मैग्गी, चाउमीन, बर्गर, आदि जैसी चीजें आती हैं. ये भी सेहत के लिए कुछ खास अच्छा नहीं होता है. अक्सर आपने Mcdonalds, KFC आदि का नाम सुना होगा. तो वो जिन प्रोडक्ट की बिक्री करते हैं, वो सारा फ़ास्ट फ़ूड के अंतर्गत आता है.
Difference between Junk food and Fast food in Hindi | जंक फूड और फास्ट फूड में क्या अंतर है !!
# जंक फूड वो फूड जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है जबकि फास्ट फूड वो फूड है जो जल्दी उप्लब्ध हो जाता है.
# चिप्स, कुरकुरे, आदि के पैकेट जंक फूड की श्रेणी में आते हैं और बर्गर, पिज़्ज़ा आदि फास्ट फ़ूड की श्रेणी में आते हैं.
# जंक फूड के नाम से ही समझ में आ रहा होगा कि जो फूड अच्छा और काम का न हो वो जंक फ़ूड होता है, अर्थात जो स्वास्थ के लिए अच्छा न हो और फास्ट के नाम से ही पता चलता है, जो फूड जल्दी बने और मिले. उसे फास्ट फ़ूड कहते हैं.
आशा करते है, कि आपको हमारे द्वारा लिखा ब्लॉग पसंद आया होगा और आपके काफी काम भी आया होगा. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!