सूची
Difference between Junction, Terminal and Central in Hindi | जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल में क्या अंतर है !!
नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Junction, Terminal and Central” अर्थात “जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल” के विषय में बताने जा रहे हैं. ये तीनो ही भारतीय रेलवे का हिस्सा है. जिनमे कुछ अंतर होते हैं, जो इन तीनो को एक दूसरे से अलग बनाता है. जिन्हे आज हम अपनी भाषा में आपको समझाने का प्रयास करेंगे. आज हम बताएंगे कि “जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल क्या है और इनमे क्या अंतर है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
जंक्शन क्या है | What is Junction in Hindi !!
जंक्शन भी रेल परिवहन के लिए ही बनाया गया एक क्षेत्र है, जहाँ रेलवे की वो सारी सुविधाएँ मुहिया कराई जाती हैं, जिन्हे रेलवे स्टेशन मुहिया कराता है. जैसे कि: रेल टिकट बिक्री और प्रतीक्षालय आदि. इसकी खासियत हैं कि यहां दो या दो से अधिक रेल मार्ग होते हैं, जहाँ से रेल अपने अनुसार अपना मार्ग चुन सकती हैं. इससे ट्रैफिक में कोई दिक्क्त नहीं आता है और रेलवे को सभी रेल व रेल मार्ग को संभालने में काफी आसानी रहती हैं.
यदि दूसरी तरह से समझाया जाये तो, एक जंक्शन में एक रेल के लिए कम से कम तीन मार्ग होते ही हैं. जिनमे से एक से ट्रैन आती है और दो विकल्प उसके पास होते हैं कि किस मार्ग से उसे जाना है.
टर्मिनल क्या है | What is Terminal in Hindi !!
ये भी अन्य रेलवे स्टेशन जैसी सुविधा रखते हैं लेकिन इसकी खासियत ये होती है कि इसमें रेल के आने और जाने का केवल मात्र एक मार्ग होता है. यदि दूसरी भाषा में समझाया जाये तो जिस मार्ग से ट्रैन आती है, उसी मार्ग से उसे जाना भी होता है क्यूंकि टर्मिनल में ट्रैक दूसरी दिशा में समाप्त होता है.
- बांद्रा टर्मिनस (BDTS)
- हावड़ा टर्मिनस (HWH)
- भावनगर टर्मिनस (BVC)
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी)
- कोचीन हार्बर टर्मिनस (CHTS)
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT)
- यवतमाल टर्मिनस (YTL)
ये वो सारे रेलवे डिपो हैं, जो टर्मिनल है.
सेंट्रल क्या है | What is Central in Hindi !!
सेंट्रल वो स्टेशन होते हैं, जो सबसे बड़े और ब्यस्त होते हैं. ये शहर का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाता है और इसके अंतर्गत कई स्टेशन आते हैं. ये एक बड़े स्तर पे आगमन और प्रस्थान से संबंधित है। ये अधिकतर पुराने स्टेशन होते हैं, जिन्हे अन्य स्टेशन के आने के बाद सेंट्रल बना दिया जाता है. यदि किसी शहर में एक से अधिक स्टेशन हों, तो जरूरी नहीं कि वहां सेंट्रल हो ही.
भारत में जो सेंट्रल स्टेशन हैं वो कुछ इस प्रकार हैं:
- मुंबई सेंट्रल (BCT)
- चेन्नई सेंट्रल (MAS)
- त्रिवेंद्रम सेंट्रल (TVC)
- मैंगलोर सेंट्रल (MAQ)
- कानपुर सेंट्रल (CNB)
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ लाभ अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई देती है, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में आता है. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के हमे बता या पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!