You are currently viewing (Judicial & Non Judicial) न्यायिक और गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर में क्या अंतर है !!

(Judicial & Non Judicial) न्यायिक और गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “न्यायिक एवं गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “न्यायिक एवं गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही कानूनी नियम के अनुसार प्रयोग किये जाते हैं. लेकिन दोनों में अंतर क्या होता है, इसे आज हम बताने का प्रयास करेंगे.

दोस्तों स्टैम्प पेपर एक foolscap size paper होता है, जिसमे एक विशिष्ट मूल्य का मुद्रित स्टाम्प होता है जैसे कि 10, रु, 20, रु, 50, Rs.100, Rs.500 आदि जो सरकार द्वारा निर्धारित किये गए हैं. यदि आप इनके काम की बात करे तो इनका प्रयोग अधिकतर किसी भी संपत्ति की खरीद, बिक्री या किराए पर लेने जैसे सभी महत्वपूर्ण लेनदेन स्टाम्प पेपर पर किए जाते हैं.

इनकी सेवा यही समाप्त नहीं होती है, इनका प्रयोग power of attorney, या किसी भी प्रकार का एग्रीमेंट जो financial deals, affidavits, कॉन्ट्रैक्ट या कोई घोषणा रखता हो, उसमे भी किया जाता है.

वैसे तो स्टैंप पेपर 14 अलग-अलग प्रकार के होते हैं, लेकिन वो दो है जिन्हे सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है. जिसमे पहला न्यायिक स्टाम्प पेपर, जिन्हे कानूनी और अदालत के काम के लिए उपयोग किया जाता है; और दूसरा गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर, जिन्हे दस्तावेजों के पंजीकरण, बीमा पॉलिसियों आदि के लिए उपयोग किया जाता है।

न्यायिक स्टाम्प पेपर क्या है | What is a Judicial stamp paper in Hindi !!

न्यायिक स्टाम्प पेपर क्या है | What is a Judicial stamp paper in Hindi !!

न्यायिक स्टाम्प पेपर को Judicial stamp paper के नाम से भी जाना जाता है. इनका प्रयोग मुख्य रूप से कानूनी कार्यों और अदालतों के मुकदमों के लिए होता है. न्यायिक स्टाम्प पेपर को कानूनी भाषा में कोर्ट फीस स्टाम्प पेपर के नाम से भी जाना जाता है. इनका प्रयोग न्यायालय में न्यायालय शुल्क के भुगतान के लिए किया जाता है. जिससे अदालत को नकद लेनदेन नहीं करना पड़ता है. कभी भी यदि किसी मामले को अदालत में दर्ज कराना होता है, तो पहले कोर्ट फीस देना आवश्यक है, जो कि न्यायिक स्टाम्प पेपर द्वारा भुगतान की जाती है और उसके बाद ही मामला कोर्ट में दर्ज किया जाता है.

गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर क्या है | What is Non-Judicial stamp paper in Hindi !!

अब बात करते हैं दूसरे स्टाम्प पेपर जो गैर-न्यायिक स्टैंप पेपर या Non-judicial stamp paper के नाम से जाना जाता है. इन्हे मुख्य रूप से प्रलेखन के लिए उपयोग किया जाता है. इसमें पावर ऑफ अटॉर्नी, सेल डीड, रेंट एग्रीमेंट, शपथ पत्र, अचल संपत्ति का हस्तांतरण जैसे भवन, भूमि, बंधक या अन्य महत्वपूर्ण समझौते आदि शामिल होते हैं. वर्तमान में गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर की कीमत Rs. 5, Rs. 10, Rs. 20, Rs. 50, Rs. 100, Rs. 500, Rs. 1000, Rs. 5000, Rs. 10000, Rs. 15000, Rs. 20000 और Rs. 25000 तक उप्लब्ध है.

Difference between Judicial and Non Judicial Stamp Paper in Hindi | न्यायिक और गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर में क्या अंतर है !!

Difference between Judicial and Non Judicial Stamp Paper in Hindi | न्यायिक और गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर में क्या अंतर है !!

# न्यायिक स्टाम्प पेपर को Judicial stamp paper के नाम से भी जाना जाता है और गैर-न्यायिक स्टैंप पेपर को Non-judicial stamp paper के नाम से.

# न्यायिक स्टाम्प पेपर का प्रयोग अदालत की फीस देने के लिए किया जाता है जबकि गैर-न्यायिक स्टैंप पेपर का प्रयोग प्रलेखन के लिए अर्थात पावर ऑफ अटॉर्नी, सेल डीड, रेंट एग्रीमेंट, शपथ पत्र, अचल संपत्ति का हस्तांतरण जैसे भवन, भूमि, बंधक या अन्य महत्वपूर्ण समझौते आदि के लिए.

# जो चीजें न्याय के प्रशासन से जुडी होती हैं, उनमे न्यायिक स्टाम्प पेपर का प्रयोग होता है जबकि जो चीजें संपत्ति के हस्तांतरण, वाणिज्यिक समझौतों, पावर ऑफ अटॉर्नी आदि से जुडी होती है, उनमे गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर का प्रयोग किया जाता है.

# नॉन-ज्यूडिशियल स्टैम्प पेपर के संबंध में स्टांप ड्यूटी का भुगतान भारतीय स्टांप अधिनियम, 1899 के तहत लागू किया जाता है, जबकि न्यायिक स्टांप पेपर के संबंध में स्टांप शुल्क का भुगतान कोर्ट फीस अधिनियम, 1870 के तहत लागू किया जाता है।

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. फिर भी यदि कोई त्रुटि हुई हो तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. साथ ही यदि कोई अन्य सवाल या सुझाव हों आपके पास तो वो भी आप हमे comment box के जरिये बता सकते हैं.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply