You are currently viewing (इंटरनेट की परिभाषा) Definition of Internet in Hindi !!

(इंटरनेट की परिभाषा) Definition of Internet in Hindi !!

इंटरनेट की परिभाषा | Internet Definition in Hindi !!

Internet आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण तकनीकी साधन बन चुका है हमारे लिए, जिसको हम net के नाम से भी जानते है, यह अनगिनत एवं आपस मे connected computer network का वह समूह है जिसकी सहायता से आप एक computer से दूसरे computer पर सभी तरह की information का आदान प्रदान कर सकते है |

अब बात इंटरनेट के सेटअप की जाये तो इसे कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए कई सारी कंपनियां एक managed way मे TCP/IP एवं other technologies को use करती हैं जिसमे वो servers, switches, routers, fiber cables आदि की सहायता लेते हुए इंटरनेट को globally connect करती है. इंटरनेट को किसी एक कम्पनी द्वारा नहीं निर्मित किया गया है बल्कि इसे दुनिया भर की कई बड़ी बड़ी कंपनियां आपस मे collaborate करके इसकी proper functioning और development को ensure करती है |

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply