हाइपरलिंक की परिभाषा | Definition of Hyperlink in Hindi !!
Hyperlink एक प्रकार का लिंक होता है, जो hypertext, के जरिये User को यह निर्देशित करता है कि यूजर को किस ओर जाना है। जब हाइपरलिंक पर यूजर क्लिक करता है तो वह उसी वेब पेज पर या एक अलग वेब पेज के अनुभाग में पहुंच जाता है. Hyperlinks कई प्रकार के होते हैं जैसे: बोल्ड टेक्स्ट, इटैलिक टेक्स्ट, इमेज, आदि. इन सभी के जरिये यूजर को सही डायरेक्शन प्राप्त होता है, और यूजर को उसकी सही डेस्टिनेशन तक पहुंचने में मदद मिलती है.
इस समय सभी वेबपेज hyperlinks का इस्तेमाल करते है, जिसके जरिये वेब पेज के उसी या अन्य पेज पे आसानी से एक क्लिक मात्र से जाया जा सकता है. जब भी यूजर इंटरनेट का उपयोग करता है तो उस दौरान जहां और जिस टेक्स्ट पे यूजर का करसर एरो के स्थान पे फिंगर बन जाता है, तो समझ जाइये कि वहां पर hyperlink लगा हुआ है. और वहीं से यूजर उसपे क्लिक कर के अपने मनपसंद जानकारी को प्राप्त कर सकता है.
Hypertext और Hyperlink में क्या अंतर है