आर्द्रता की परिभाषा | Definition of Humidity in Hindi !!
आर्द्रता उसे कहते है, जो हवा में पानी की वाष्प के रूप में नमी या पानी की मात्रा रहती है। इन्हे निरपेक्ष आर्द्रता के नाम से भी लोग जानते है. इसे वायु के एक अक्षर (द्रव्यमान / मात्रा) के रूप में पानी के ग्राम में मापा जाता है।
अलग तरह से यदि इसे समझा जाये तो वायुमंडल में विद्यमान जितनी भी अदृष्य जलवाष्प की मात्रा रहती है उसे हम आर्द्रता या humidity के रूप में जानते है. ये पृथ्वी से वाष्पीकरण के कारण विभिन्न रूपों में आर्द्रता के रूप में वायुमण्डल में आती हैं। आद्रता के कारण ही वर्षा, तथा वर्षण के विभिन्न रूप जैसे वायुमण्डलीय तूफान तथा विक्षोभ, आदि सम्भव रहते हैं.
नमी और आर्द्रता में क्या अंतर है