You are currently viewing HTTP और SMTP में क्या अंतर है !!

HTTP और SMTP में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों..आज हम आपको “HTTP और SMTP” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “HTTP और SMTP क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. HTTP का पूरा नाम “Hyper Text Transfer Protocol” और SMTP का पूरा नाम “Simple Mail Transfer Protocol” है. दोनों का प्रयोग इनफार्मेशन को कंप्यूटर नेटवर्क पर स्थानांतरित करना होता है, और दोनों ही आज के समय में इंटरनेट का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। ये तो थी छोटी सी जानकारी अब आगे विस्तार में हम बताएंगे. जिसके लिए आप ब्लॉग को अंत तक पढ़ते रहे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

HTTP क्या है | What is HTTP in Hindi !!

HTTP क्या है | What is HTTP in Hindi !!

HTTP का पूरा नाम “Hyper Text Transfer Protocol” है, जो कि World Wide Web (WWW) की backbone मानी जाती है. ये उन संदेश के रूप को दर्शाता है, जिनके जरिये वेब ब्राउजर (जैसे फ़ायरफ़ॉक्स, क्रोम) और वेब सर्वर के बीच कम्युनिकेशन हो पाता है. इसके अलावा ये यह भी परिभाषित करता है कि एक वेब ब्राउज़र को किसी विशेष वेब ब्राउज़र के request का कैसे जवाब देना है.

यदि दूसरी भाषा में समझाया जाये तो HTTP एक प्रोटोकॉल होती है. जिसमे set of rules मौजूद होते हैं, जिनका प्रयोग क्लाइंट और सर्वर के बीच के कम्युनिकेशन के लिए होता है. जब कभी भी आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग को ब्राउज़र पर खोलते हैं, तो वेबसाइट के नाम के पहले “http://” आता है. जो खुद व खुद By-default लग जाता है.

SMTP क्या है | What is SMTP in Hindi !!

SMTP क्या है | What is SMTP in Hindi !!

SMTP का पूरा नाम “Simple Mail Transfer Protocol” है, इनका प्रयोग पूरी दुनिया में ईमेल सर्वरों द्वारा एक-दूसरे के साथ कम्युनिकेशन करने के लिए उपयोग किया जाता है. जिसके जरिये आपके द्वारा यदि कोई असाइनमेंट 11:59 बजे प्रस्तुत किया गया हो तो आपके प्रोफेसर के इनबॉक्स में वो समय सीमा के भीतर ही पहुंच जाए।

Difference between HTTP and SMTP in Hindi | HTTP और SMTP में क्या अंतर है !!

HTTP में Port number 80 का प्रयोग होता है जबकि SMTP में Port number 25 का प्रयोग किया जाता है.

HTTP और SMTP दोनों में band transfer का type In-band ही होता है.

# HTTP और SMTP दोनों की कोई स्टेट नहीं होती है.

# HTTP और SMTP दोनों में TCP connections की संख्या 1 होती है.

# HTTP में TCP connections Persistent और Non-persistent दोनों होते हैं जबकि SMTP में केवल Persistent TCP connections होता है.

# HTTP में प्रयोग होने वाले प्रोटोकॉल Pull Protocol होते हैं जबकि SMTP में Push Protocol (Primarily) होते है.

HTTP में files को Web server और Web client के बीच Transfer किया जाता है जबकि SMTP में mails को Mail Servers से होते हुए Transfer किया जाता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply