नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “http और https” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “http और https क्या है और दोनों में क्या अंतर होता है?”. जैसा कि आपने भी देखा होगा कि कुछ वेबसाइट या ब्लॉग में “http या https” लगा होता है. लेकिन क्या आप इनके विषय में जानते हैं, यदि हाँ तो बहुत अच्छी बात है और यदि नहीं, तो आज ये ब्लॉग हम आपके लिए ही लेके आये हैं. जिसके जरिये आज हम आपको दोनों के बीच के अंतर को बताएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
http क्या है | What is http in Hindi !!
http का पूरा नाम “hyper text transfer protocol” होता है, जो कि एक प्रोटोकॉल होती है. जिसमे set of rules होते हैं, जिनका प्रयोग क्लाइंट और सर्वर के बीच के कम्युनिकेशन के लिए होता है. जब कभी भी आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग को ब्राउज़र पर खोलते हैं, तो वेबसाइट के नाम के पहले “http://” आता है. जो खुद व खुद By-default लग जाता है.
जब भी हमे किसी प्रकार की जानकारी इंटरनेट के जरिये चाहिए रहती है तो हम उसके लिए अपने डिवाइस के ब्राउज़र में सर्च इंजन में उस इनफार्मेशन से जुड़े कीवर्ड को टाइप करते हैं, और उसके बाद हमारा ISP हमे सर्वर से वहां जोड़ देता है जहाँ हमारे काम की जानकारी मौजूद होती है. यदि जानकारी पहले से ही सर्वर में स्टोर होती है तो सर्वर हमे रेस्पॉन्स कर देता है.
http के अंतर्गत यूजर और सर्वर के बीच होने वाला कम्युनिकेशन ओपन और plain text में होता है, जिसे कोई भी हैकर आसानी से हैक कर सकता है. इसलिए ये सुरक्षित कम्युनिकेशन की सुविधा नहीं दे पाता. वैसे साधारण जानकारी में किसी प्रकार की दिक्क्त नहीं आती है, क्यूंकि वो जानकारी हैकर के काम की नहीं होती है.
लेकिन जहँ ID और पासवर्ड और फाइनेंसियल ट्रांसक्शन जैसी चीजें आती हैं, तो यूजर को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्यूंकि हैकर ऐसी ही जानकारी की तलाश में होते हैं. इसलिए वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए http को छोड़ के लोग https पे मूव करते हैं.
https क्या है | What is https in Hindi !!
https भी दो प्रोटोकॉल से मिल के बना होता है. इसका प्रयोग लोग अपनी वेबसाइट और ब्लॉग को खुद के और यूजर दोनों के लिए सिक्योर बनाने के लिए प्रयोग करते हैं. जैसा कि अभी बताया कि ये दो प्रोटोकॉल से मिल कर बना है तो वो दो प्रोटोकॉल http और SSL (Secure Sockets Layer) या TSL (Transport Layer Security) होता है. http सेट ऑफ़ रूल्स को रखता है और SSL वेबसाइट को और सिक्योर बनाता है अर्थात ब्राउज़र और सर्वर के बीच सिक्योर कनेक्शन बनाना है.
इसमें जब यूजर किसी इनफार्मेशन को चाहता है तो सर्वर जिस इनफार्मेशन को यूजर को प्रदान करता है वो encrypted फॉर्म में होती है, जिसे हैकर आसानी से हैक नहीं कर पाता और यदि कर भी लेता है, तो इनफार्मेशन encrypted फॉर्म में होती है, जिसे हैकर को डिक्रिप्ट करना पड़ेगा, जो इतना आसान नहीं.
Difference between http and https in Hindi | http और https में क्या अंतर है !!
# http में वेबसाइट http:// के बाद शुरू होती है और https में वेबसाइट https:// से शुरू होती है.
# जिन वेबसाइट में http:// या https:// नहीं होता है, उनमे http:// खुद लग जाता है.
# Communication के लिए http, protocol port 80 का प्रयोग करता है जबकि https, protocol port 443 का प्रयोग करता है.
# http, secure नहीं होता है जबकि https secure होता है.
# http, application layer के द्वारा काम करती है जबकि https transport layer द्वारा operate होती है.
# http में data encrypted न होके plain text में होता है जबकि https में data encrypted होता है.
# https = http + ssl
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!