नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “HTML और XML” के बारे में बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि ये दोनों ही वेब लैंग्वेज हैं, जो काफी हद तक समान है और इनमे कुछ ही अंतर पाए जाते हैं. आज हम आपको उन्ही अंतर को बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “HTML और XML क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जिनसे आपके कई सारे डाउट दूर हो जायेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
HTML क्या है | What is HTML in Hindi !!
HTML का फुल फॉर्म “Hypertext Markup Language” है, जो एक standard markup language है, जिसका प्रयोग web pages और web applications बनाने में किया जाता है. Cascading Style Sheets (CSS) और JavaScript के साथ मिलकर ये World Wide Web के लिए आधारशिला प्रौद्योगिकियों का एक समूह बनाने का काम करता है। HTML डॉक्यूमेंट को वेब ब्राउज़र, वेब सर्वर या लोकल स्टोरेज से उठाता है और उसे मल्टीमीडिया वेब पेज पे प्रस्तुत करता है. इसका कार्य वेब पेज को अच्छा आकार देना है. HTML एक वेब पेज की संरचना को शब्दार्थ और मूल रूप से डाक्यूमेंट्स की उपस्थिति के लिए शामिल संकेतों का वर्णन करने के लिए प्रयोग होता है।
HTML एक webpage की इमेज, उसके आकार, आदि को बनाने में प्रयोग किया जाता है, इसमें headings, paragraphs, lists, links, quotes और अन्य आइटम भी शामिल होते हैं. और इसमें प्रयोग होने वाले सारे टैग predefined होते हैं.
XML क्या है | What is XML in Hindi !!
XML एक markup language है, इसका फुल फॉर्म Extensible Markup Language होता है. इसे बनाने वाले W3C (World Wide Web Consortium) थे. हम इस प्रकार भी कह सकते हैं कि जो कमियां HTML में रह गयी थी उन्हें XML द्वारा पूरा किया जा सकता है. इसे मुख्य रूप से data को store और organize करने के प्रयोग किया जाता है.
XML उन सभी लिमिटेशन को दूर करता है जो HTML में है. HTML काफी प्रसिद्ध लैंग्वेज है लेकिन इसमें 100 से भी अधिक टैग्स होते हैं. जिन्हे याद रख पाना काफी कठिन है. और ये presentation browsers के according बदलने लगता है. इतना ही नहीं जब इसका प्रयोग करके वेब पेज बनाया जाता है जो original content से ज्यादा तो tags हो जाते है।
इन्ही सब दिक्कतों को दूर करने के लिए XML को लाया गया था, XML काफी हद तक इन्हे दूर कर लेता है, लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि HTML का स्थान XML द्वारा लिया जा सकता है. दोनों का प्रयोग अवश्य किया जा सकता है साथ में, लेकिन HTML का स्थान XML को नहीं मिल सकता और जब इन दोनों को साथ में प्रयोग किया जाता है तो वो X-HTML बन जाती है.
Difference between HTML and XML in Hindi | HTML और XML में क्या अंतर है !!
# HTML में tags सभी predefined tags होते हैं जबकि XML में tags सभी user defined टैग्स होते हैं.
# HTML में tags लिमिटेड होते हैं जबकि XML में tags Extensible होते हैं.
# HTML के tags case sensitive नहीं होते हैं जबकि XML के tags case sensitive होते हैं.
# HTML tags का कार्य डाटा को डिस्प्ले करना होता है जबकि XML tags का कार्य डाटा को describe करने का होता है.
# HTML इस बात पे ध्यान देता है कि डाटा दिख कैसा रहा है जबकि XML इस बात पे ध्यान देता है कि data है क्या।
# दोनों Language का ओरिजिन Standardized General Markup Language है.
# दोनों Language markup languages हैं.
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं और साथ ही यदि आपको हमसे कोई सवाल भी पूछना है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आशा करते हैं की आप हमे और अच्छी बातें आपको बताने का मौका देंगे। धन्यवाद !!!