सूची
हिमाचल प्रदेश परिचय !!
दोस्तो नमस्कार , आज की आलेख में हम भारत की सबसे खूबसूरत स्थान जहां पर दुनिया भर के पर्यटक जाना चाहते हैं हम बात कर रहे हैं शिमला जो कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी है| साल के दौरान हम शिमला के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे। प्राचीन काल में 18646 भारत केंद्र शिमला को ब्रिटिश राज की ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा दिया गया है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को अकसर वहां पर जाने वाले पर्यटक पहाड़ों की रानी के नाम से पुकारते हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का महापौर श्री कुसुम सदरेट है तथा उपमहापौर श्री राकेश शर्मा है। शिमला की जनसंख्या के घनत्व को देखा जाए तो यहां पर सन 2001 की जनगणना के अनुसार 163000 कुल जनसंख्या है और घनत्व 120 है। इसको एक हिल स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है। शिमला पहाड़ी के अंदर आज भी औपनिवेशिक ग्रीष्मकालीन राजधानी बनी हुई है। पुराने टाइम में जब अंग्रेजों का भारत के साथ युद्ध हुआ था अंग्रेजों ने इंडिया गंगा मैदानों की ऐसी असहनीय गर्मी से बचने के लिए शिमला का सहारा लिया था। यहां अतीत की आत्माएं भारत और विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर देती है । बॉलीवुड इंडस्ट्री की लगभग फिल्म में अगर विदेश का कोई सीन ले ना हो तो कभी कभी इस शहर का इस्तेमाल किया जाता है। हिल स्टेशन के, मनोरंजन, संस्कृति, मंदिरों और महलों की यादाश्त दिलाते हुए ब्रिटिश आर्किटेक्चर को महसूस किया जा सकता है ।
हिमाचल प्रदेश इतिहास !!
1814 से 1816 मैं एक गोरखा युद्ध हुआ था । युद्ध के दौरान सैनिकों की टुकड़ीओं को एक सुरक्षित जगह की जरूरत थी उन्होंने आराम करने के लिए शिमला जैसे ठंडे स्थान को चुना | और उस भयंकर गर्मी से अपनी जान बचाई। उसके बाद 1819 के अंदर शिमला की स्थापना की गई। शिमला का हिल स्टेशन बहुत ही ज्यादा ठंडा जलवायु वाला है। इसके साथ-साथ यहां की सुरम्य प्राकृतिक दृश्य, पहाड़ियों से बहता हुआ पानी तथा उसका प्राकृतिक दृश्य, पहाड़ियों पर लगे हुए चीड़ और देवदार के जंगली पौधे , और घना जंगल यहां के आकर्षण को चार चांद लगा देता है इसी के लिए तो शिमला प्रसिद्ध है। भारत के अलावा भी दूसरे देशों से भी पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आते हैं। पुरानी इतिहास के अनुसार एक ब्रिटिश अंग्रेज चार्ल्स कैनेडी ने शिमला हिल स्टेशन पर पहला ग्रीष्मकालीन मकान बनाया था । यहां पर एक राष्ट्रपति निवास भी बना हुआ है जिसका निर्माण 19वीं शताब्दी के अंत में यहां के ब्रिटिश वॉइस राय द्वारा बनवाया गया था । यहां पर सबसे पहली नजर चार्ल्स कैनेडी के बाद लॉर्ड विलियम बेंटिंक की पड़ी थी जो भारत के अंदर सन 1828 -1835 तक भारत के अंदर गवर्नर जनरल के पद पर रहे थे | वर्तमान में राष्ट्रपति भवन के अंदर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी का दफ्तर बना दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश : भौगोलिक एव सांस्कृतिक वेशभूषा !!
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की भौगोलिक वेशभूषा को देखा जाए तो यहां पर शहर एक टीले पर बसा हुआ है । जिसे हम हिल स्टेशन भी कहते हैं। हिमाचल प्रदेश के सीमाओं की उत्तर दिशा में शिमला स्थित है । यह तकरीबन समुंदर से 7866.10 फिट की ऊंचाई पर स्थित है। शिमला का हिल स्टेशन भारत की संस्कृति का भी प्रतीक माना जाता है क्योंकि यहां पर बहुत से त्योहारों का आयोजन किया जाता है। जो यहां पर कार्यक्रम किए जाते हैं वहां पर देशभर से गायक आते हैं और प्रदर्शन करते हैं । हिमाचल प्रदेश का यह शिमला का हिल स्टेशन पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। हिल स्टेशन के उत्तर दिशा में हरदम बर्फ जमी रहती है। यहां की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस हिल स्टेशन को एक वरदान है कि यहां पर चाहे गर्मी हो या सर्दी ठंडी हवाएं बहती रहती है। यहां पर कुछ घूमने वाले स्थान है जिनके नाम निम्नलिखित है
१. रिज
२. मॉल शॉपिंग सेंटर
३. कालीबाड़ी मंदिर
४. जाखू मंदिर ( यहां पर क्लिक करके इसके बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं)
५. राज्य संग्रहालय
६ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी( पुराना राष्ट्रपति भवन ब्रिटिश के समय से)
७. प्रोस्पेक्ट हिल
८. समर हिल
९. चैडविक जलप्रपात
१०. संकटमोचन का मंदिर
११. तारा देवी का मंदिर
हिमाचल प्रदेश : शिक्षा का क्षेत्र !!
शिमला शहर में पर्यटकों के घूमने के अलावा यहां का शिक्षा का क्षेत्र भी बहुत विस्तारित रूप से है । इस हिल स्टेशन के अंदर 14 आंगनवाडी, 63 प्राथमिक स्कूल, बने हुए हैं । शिमला के अंदर बहु प्रसिद्ध मेडिकल संस्थान भी है जिसका नाम इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज है और एक दंत चिकित्सा महाविद्यालय भी बना हुआ है।
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। अगर आप किस से और अधिक जानकारी जाना चाहते हैं तो मैं कमेंट बॉक्स में बताएं। उपयुक्त घूमने वाले स्थानों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एक बार कमेंट में जरूर बताएं ताकी इस से जुड़ी जानकारी हम आपको उपलब्ध करवा सकें ।
हिमाचल प्रदेश फोटो !!