नमस्कार दोस्तों…. आज हम आपको “हिंदी A और हिंदी B” जो कि सीबीएसई बोर्ड में अलग अलग चलाई जाती है, उसके विषय में बताने जा रहे हैं. इसमें हम आपको बताएंगे, कि “सीबीएसई बोर्ड में हिंदी A और हिंदी B क्या है और इनमे अंतर क्या है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
Hindi A in CBSE क्या है | What is Hindi A in CBSE in Hindi !!
CBSE में दो प्रकार की हिंदी की चॉइस होती है, जिसमे एक Hindi Course A है और दूसरा Hindi Course B. जितना की अभी तक का रिजल्ट रहा है, उसके अनुसार Hindi A में आने वाली ग्रामर, उसके पाठ आदि काफी कठिन होते हैं Hindi B की अपेक्षा। Hindi A में लम्बे अध्याय, जटिल कविता और कठिन व्याकरण मौजूद होती है. जिसके द्वारा विद्यार्थी को हिंदी का अच्छा ज्ञान प्राप्त होता है लेकिन यदि सरल के पक्ष में देखें तो ये हिंदी B से कठिन होती है.
Hindi B in CBSE क्या है | What is Hindi B in CBSE in Hindi !!
यदि बात Hindi Course B की करें, तो ये भी विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा विकल्प है, और इससे भी विद्यार्थी को हिंदी का अच्छा ज्ञान प्राप्त होता है. लेकिन इसकी खासियत ये है कि ये Hindi Course A से काफी सरल मानी जाती है. दोनों ही Hindi के विकल्प सीबीएसई बोर्ड द्वारा school को दिए जाते हैं, जिसमे से एक का चुनाव करना होता है, कि कौन सी हिंदी आपको लेनी है. दोनों ही हिंदी अपने अपने स्थान पे अच्छा विकल्प होते हैं.
Difference between Hindi A and Hindi B in CBSE in Hindi | Hindi A और Hindi B CBSE में क्या अंतर है !!
# Hindi A और Hindi B दोनों सीबीएसई पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं, जिनमे से किसी एक का चुनाव स्कूल और बच्चों को करना होता है.
# Hindi A को Hindi B से कठिन माना गया है.
# Hindi A में Hindi B की अपेक्षा लम्बे अध्याय, जटिल कविता और कठिन व्याकरण मौजूद होती है.
# Hindi A की अपेक्षा Hindi B को समझना विद्यार्थियों को सरल पड़ता है.
# Hindi A को मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो बचपन से हिंदी पढ़ते आ रहे हैं, जबकि Hindi B उन छात्रों के लिए है जो कक्षा 6 वीं या 5 वीं से हिंदी पढ़ रहे हैं। लेकिन इन नियमों का पूर्णतः पालन इस प्रकार नहीं किया जाता है.
आशा हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ लाभ अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई त्रुटि दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!