नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Graduate and Postgraduate” अर्थात “स्नातक और स्नातकोत्तर” के विषय बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “स्नातक और स्नातकोत्तर क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही शिक्षा का अलग अलग स्तर और डिग्री हैं. जिनमे एक बहुत बड़ा अंतर होता है, जिसे आज हम आपको बताने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
स्नातक क्या है | What is Graduate in Hindi !!
Graduate या स्नातक एक बैचलर डिग्री है, जो उन व्यक्तियों को मिलती है, जिन्होंने अपनी बैचलर की पढ़ाई पूर्ण कर ली होती है. इनमे B.A / BSC / B.com / BBA / BCA / B.Tech, आदि कोर्स आते है. जब कोई छात्र अपनी +२ की पढ़ाई पूर्ण कर के कॉलेज अपने B.A / BSC / B.com / BBA / BCA / B.Tech, आदि कोर्स के लिए जाता है और अपनी तीन या चार साल की पढ़ाई पूर्ण कर इन कोर्स को पूरा कर लेता है, तो वो व्यक्ति अर्थात छात्र graduate या स्नातक कहलाता है.
स्नातकोत्तर क्या है | What is Postgraduate in Hindi !!
जब कोई छात्र अपनी स्नातक पूर्ण कर आगे की पढ़ाई करना चाहता है, तो वो मास्टर डिग्री को चुनना पसंद करता है. स्नातकोत्तर (Postgraduate) ही मास्टर डिग्री होती है. जब हम अपना बैचलर पास कर के मास्टर की पढ़ाई करते हैं तो हम Postgraduate स्टूडेंट या स्नातकोत्तर छात्र कहलाते हैं और जब हम मास्टर की पढ़ाई पूर्ण कर पास हो जाते हैं, तो हम स्नातकोत्तर या Postgraduate कहलाते हैं. स्नातकोत्तर में M.A/ M.com / MSC / MCA / M.Tech, आदि की पढाई शामिल होती है|
Difference between Graduate and Postgraduate in Hindi | स्नातक और स्नातकोत्तर में क्या अंतर है !!
# Graduate एक बैचलर डिग्री है और Postgraduate एक मास्टर डिग्री है.
# Graduate करने के बाद ही छात्र Postgraduate कर सकता है.
# Graduate की अपेक्षा Postgraduate बड़ी डिग्री होती है.
# कॉलेज की शुरुआत Graduate की पढ़ाई से होती है और उसके बाद Postgraduate की पढ़ाई आती है.
# Graduate को स्नातक और Postgraduate को स्नातकोत्तर कहा जाता है.
# Graduate के लिए +2 पास होना आवश्यक होता है जबकि Postgraduate के लिए +2 और Graduate दोनों पास होना अनिवार्य है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!