You are currently viewing GNM नर्सिंग और BSC नर्सिंग में क्या अंतर है !! 

GNM नर्सिंग और BSC नर्सिंग में क्या अंतर है !! 

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीएससी नर्सिंग और GNM नर्सिंग क्या होती हैं और इनमे क्या क्या अंतर पाए जाते हैं. दोस्तों नर्सिंग कई प्रकार की होती हैं जिनमे लोग अधिकतर बीएससी नर्सिंग और GNM नर्सिंग करना पसंद करते हैं. और ये तो आम बात है कि जो व्यक्ति इन्हे करने में रूचि रखता है वो इन्हे जानना तो अवश्य चाहेगा। इसलिए आज के टॉपिक में हम आपके लिए बीएससी नर्सिंग और GNM नर्सिंग को लेके आये हैं तो चलिए जानते हैं कि क्या है ये दोनों और इनमे क्या क्या अंतर हैं.

BSC नर्सिंग क्या है | What is BSC Nursing in Hindi !!

BSC नर्सिंग एक प्रोफेशनल कोर्स है जो नर्स बनने के लिए किया जाता है ये डिग्री ग्रेजुएशन लेवल की होती है. इसके बाद आप यदि चाहें तो जॉब भी कर सकते हैं नहीं तो आप अपनी पढ़ाई और जारी रखते हुए मास्टर की भी डिग्री नर्सिंग में ले सकते हैं. ये एक सुरक्षित करियर के लिए होती है.

इसमें कुछ एरिया होते हैं जिनके लिए खासतौर पे ये बनाई गयी होती है जैसे कि:

  • Community Health
  • Medical-Surgical
  • Pediatrics Obstetrics and Gynecology
  • Psychiatry

बीएससी नर्सिंग वालों के लिए बहुत सी जगह जॉब के अवसर होते हैं जैसे कि:

  • Clinics and Heath Departments
  • Defense Services
  • Hospitals
  • Industrial Houses and Factories
  • Nursing Science Schools
  • Railways and Public Sector Medical Departments
  • Training Institutes

GNM नर्सिंग क्या है | What is GNM Nursing in Hindi !!

जीएनएम नर्सिंग एक प्रकार का डिप्लोमा होता है. जिसमे मेडिकल से जुड़ा एक अच्छा खासा करियर हो सकता है. इसमें भी आप जॉब कर सकते हैं या अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए मास्टर की डिप्लोमा ले सकते हैं. इसमें पब्लिक और प्राइवेट दोनों प्लेटफार्म मौजूद हैं बीएससी नर्सिंग की तरह. जहां आप नौकरी कर सकते हैं. कौन कौन सी आर्गेनाइजेशन जीएनएम वालों को अधिकतर नौकरी देती हैं जैसे कि:

  • Hospitals
  • Private clinics
  •  Schools
  • Private offices
  • Training institutes
  • Rehabilitation centers
  • Various research field

Difference between GNM Nursing and BSC Nursing in Hindi !!

GNM नर्सिंग और BSC नर्सिंग में क्या अंतर है !! 

# बीएससी नर्सिंग के पास जीएनएम नर्सिंग से अधिक जॉब के अवसर होते हैं.

# बीएससी नर्सिंग एक डिग्री है जबकि जीएनएम नर्सिंग एक डिप्लोमा है.

# बीएससी नर्सिंग वालों की सैलरी जीएनएम नर्सिंग वालों से हमेशा अधिक होती है.

# दोनों प्रोफेशन में सैलरी पैकेज होता है.

# बीएससी नर्सिंग वालों को ज्यादा इंस्टिट्यूट हायर करते हैं जीएनएम नर्सिंग की तुलना में.

# दोनों के ग्रेजुएशन के बाद बीएससी नर्सिंग वालों के लिए उच्च शिक्षा के अधिक विकल्प होते हैं जीएनएम नर्सिंग की तुलना में.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे द्वारा दिखाई दे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं और साथ ही कोई अन्य सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमे बता सकते हैं.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply