नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “girlfriend and lover” अर्थात “गर्लफ्रेंड और प्रेमिका” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “गर्लफ्रेंड और प्रेमिका क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. कभी कभी लव रिलेशन बहुत कॉम्प्लिकेटेड हो जाते हैं, जिसके चलते लोगों के मन में कई सवाल आते हैं, इन्ही सवालों में से एक सवाल सबका ये भी रहता है कि “गर्लफ्रेंड और प्रेमिका एक है या अलग और यदि अलग हैं तो अंतर क्या है?”. जी हाँ दोस्तों दोनों अलग हैं और दोनों में कई ऐसे अंतर होते हैं, जिन्हे आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
गर्लफ्रेंड क्या है | What is Girlfriend in Hindi !!
गर्लफ्रेंड वो होती है, जिसके साथ आपकी प्यार की फीलिंग जुडी होती हैं. लेकिन गर्लफ्रेंड बनाना आज के समय में बहुत कैज़ुअल हो गया है और उनसे प्यार भी फॉर्मेलिटी सा हो गया है. गर्लफ्रेंड वो होती है, जिसके साथ आप अपना अधिक से अधिक समय बिताना पसंद करते हैं. आप उससे अपने मन की सारी बात शेयर करते हैं. लेकिन कहीं न कहीं आपका और आपकी गर्लफ्रेंड का रिलेशन फॉर्मल होता है, क्यूंकि इनमे कई फॉर्मेलिटी करनी पड़ती हैं न चाहते हुए भी. जैसे गिफ्ट देना, उन्हें बाहर अपने पैसों से खिलाना, आदि. गर्लफ्रेंड के साथ आपका कोई शारीरिक संबंध नहीं होता है.
प्रेमिका क्या है | What is Lover in Hindi !!
जब लड़का किसी लड़की को प्यार करता है और उससे अपनी सारी प्राइवेट फीलिंग शेयर करता है और उसके साथ शादी से पहले फिजिकल भी हो जाता है और अपना पूरा जीवन उसी के साथ बिताने का सोचता है. और वो उस लड़की पर बहुत भरोषा करता है. उससे बात किये बिना उससे नहीं रहा जाता। लड़का जब एक दिन भी उससे बात नहीं करता तो उसे कुछ अच्छा नहीं लगता. जब वो लड़का उस लड़की को छूता है तो उसे अलग सा ही फील होता है तब लड़की के रोंगटे तक खड़े हो जाते हैं और लड़के को भी अलग ही महसूस होता है. वो उस लड़की के साथ हर समय अच्छा महसूस करता है और उससे ज्यादा किसी पे भरोसा नहीं कर पाता है. ऐसे रिश्ते में लड़की और लड़का दोनों लवर कहलाते है.
Difference between Girlfriend and lover in Hindi | गर्लफ्रेंड और प्रेमिका में क्या अंतर है !!
# जब लड़का किसी लड़की को जिससे उसका खून का रिश्ता न हो, उसे दोस्त, बहन से हट कर और अधिक माने तो वो उसकी गर्लफ्रेंड होती है जबकि लवर भी गर्लफ्रेंड की तरह ही होती ही लेकिन वो गर्लफ्रेंड से अधिक महत्व रखती है एक लड़के के जीवन में.
# गर्लफ्रेंड के साथ आप फिजिकल नहीं होते हैं जबकि लवर के साथ आप फिजिकल होते हैं.
# गर्लफ्रेंड बदलती रहती हैं जबकि लवर को आप कभी छोड़ना नहीं चाहते क्यूंकि आप उससे बहुत प्यार करते हैं और उसके साथ अपना पूरा जीवन बिताना चाहते हैं.
# गर्लफ्रेंड में कई फॉर्मेलिटी करनी पड़ती है लेकिन एक लवर आपसे असल में प्यार करती है इसलिए उसके साथ आपको कोई फॉर्मेलिटी नहीं करनी पड़ती हैं.
# गर्लफ्रेंड आपकी परेशानियों के समय आपके काम आये ये जरूरी नहीं होता लेकिन आपकी लवर आपके लिए जान भी दे सकती है.
# गर्लफ्रेंड का प्यार सच्चा और झूठा दोनों हो सकता है जबकि लवर का प्यार सच्चा होता है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!