हेलो दोस्तों….आज हम आपको FD और RD में अंतर बताने जा रहे हैं. ये दोनों एक प्रकार की सेविंग करने का जरिया होता है. आज हम आपको पहले बताएंगे की ये क्या होता है उसके बाद बताएंगे कि इन दोनों क्या क्या अंतर होता है.
सूची
FD क्या है | What is FD in Hindi
FD का फुल फॉर्म “फिक्स्ड डिपॉजिट” होता है जो कोई भी व्यक्ति अपनी धन राशि को जमा (Saving) करने का एक अच्छा साधन बना सकता है. ये एक प्रकार का अकाउंट होता है जिसमे कोई भी अपनी इच्छाअनुसार एक निश्चित समय तक अपनी धनराशि को जमा कर सकता है. जिसमे जमा करने वाले को अर्थात इन्वेस्टर को ब्याज भी मिलता है उसकी जमा की गयी धनराशि पे.
इसमें जो धन राशि जमा की जाती है उसे एक निश्चित समय के बाद ही निकाला जा सकता है. और यदि किसी कारणवश आप जमा की गयी राशि को निकालते हैं तो उसका जुर्माना देना पड़ता है जिसके लिए आपकी जमा की गयी धन राशि में से जुर्माना का पैसा काट के दिया जाता है.
RD क्या है | What is RD in Hindi
RD का फुल फॉर्म “रिक्यूरिंग डिपॉजिट” होता है ये भी एक सेविंग अकाउंट होता है. इसमें जमा धन राशि पे ब्याज अच्छा बनता है लेकिन इसमें इनकम टैक्स की छूट नहीं दी जाती है. ये अकाउंट उन लोगों के लिए अच्छा होता है जिनकी सैलरी कम होती है और उनपे इनकम टैक्स की दिक्क्त नहीं होती है. RD अकाउंट इंटरनेट के जरिये आराम से खोला जा सकता है. ये सुविधा सभी बैंक दे रहे हैं जो नेट बैंकिंग पे काम कर रहे हैं.
इसमें एक Fixed amount की धन राशि जमा करते हैं जिसमे आपको ब्याज भी दिया जाता है. इसमें कोई भी लम्बे समय के लिए अकाउंट खोल सकता है. और जब आप अपना अकाउंट खुलवाते हैं तो उसी समय आपको अवधि निर्धारित करनी होती है. और जब आपकी अवधि समाप्त हो जाती है तो आपको आपका पैसा ब्याज के साथ दे दिया जाता है.
Difference Between FD and RD in Hindi
FD और RD में क्या अंतर होता है !!
# FD में आपको एक बड़ी धनराशि जमा करनी होती है जबकि RD में आप 10 रुपए से भी अपना अकाउंट शुरू कर सकते हैं.
# FD के लिए आपको बैंक में ही अकाउंट खुलवाना पड़ता है जबकि RD के लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं बैंक और पोस्ट ऑफिस.
# FD में आपको बड़े अमाउंट की धन राशि जमा करनी पड़ती है जबकि RD में बैंक में 100 रुपए और पोस्ट ऑफिस में 10 रुपए से ही शुरुआत कर सकते हैं.
# FD में छोटी अवधि के लिए अकाउंट खुलता है जबकि RD लम्बे इन्वेस्ट के लिए बेहतर है.
# FD में हर महीने धनराशि जमा करना अनिवार्य नहीं होता इसमें एक बार इन्वेस्ट कर दिया जाता है लेकिन RD में हर महीने धनराशि जमा की जाती है.
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं और यदि ये आपके काम आयी हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। साथ ही यदि कोई सुझाव या सवाल आपके मन में हो तो उसके लिए भी आप हमे नीचे कमेंट कर सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान करने की.