नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “कंपनी और फैक्ट्री” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “कंपनी और फैक्ट्री क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. फैक्ट्री एक ऐसी इमारत है जहाँ उत्पाद का वास्तविक निर्माण होता है जबकि कंपनी एक कृत्रिम व्यक्ति है जो केवल कानून की नजर में मौजूद है। बाकी आज हम आपको इस लेख के जरिये बताने जा रहे कि दोनों में क्या अंतर होता हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
फैक्ट्री क्या है | What is The Factory in Hindi !!
फैक्ट्री को हम मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी कहते हैं, जो एक इंडस्ट्रियल साइट होती है, जिसमें आमतौर पर इमारतें और मशीनरी शामिल रहती हैं, ये आमतौर पर एक परिसर में कई इमारतें होती हैं, जहाँ श्रमिक वस्तुओं का निर्माण करते हैं या मशीनों को एक उत्पाद के प्रसंस्करण का काम करते हैं। फैक्ट्री एक ऐसी इमारत है जहाँ उत्पाद का वास्तविक निर्माण होता है.
यही वो स्थान होते हैं, जहाँ सामान को बनाया जाता है, ये किसी भी देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका में रहते हैं. यहां एक सुई से लेके एक एयरोप्लेन तक का निर्माण होता है.
कंपनी क्या है | What is The Company in Hindi !!
आज के समय में हम सब जानते हैं, कि प्रत्येक व्यक्ति कोई न कोई अपना बिज़नेस करना अवश्य चाहता है. और यदि बिज़नेस या व्यवसाय की बात करे, तो इनके कई प्रकार होते हैं, जिनमे से कपंनी भी एक है. कंपनी की बात करें तो कोई भी व्यवसायी संगठन जिसे कम्पनी अधिनियम के तहत गठित किया जाये और उसकी कुल पूंजी छोटे छोटे अंशों में विभाजित हो, तो कंपनी कहलाती है. कंपनी को कानून के द्वारा ही स्थापित, संचालित और बंद किया जाता है. भारत की कंपनी हमेशा भारतीय कम्पनी अधिनियम 1956 के अंतगर्त निर्मित और पंजीकृत की जाती है. ये एक कृत्रिम व्यक्ति है जो केवल कानून की नजर में मौजूद होता है।
कंपनी के मुख्य चार स्तम्भ होते हैं:
- प्रवर्तक (Promoter)
- संचालक (Director)
- अंशधारी (Shareholder)
- सम्पादक (Liquidator)
Difference between Factory and Company in Hindi | फैक्ट्री और कंपनी में क्या अंतर है !!
# फैक्ट्री एक ऐसी इमारत है जहाँ उत्पाद का वास्तविक निर्माण होता है जबकि कमपनी एक कृत्रिम व्यक्ति है जो केवल कानून की नजर में मौजूद होता है।
# फैक्ट्री एक ऐसी जगह है जहाँ व्यक्ति और मशीनें माल के उत्पादन में लगी हैं। जैसे विजाग स्टील फैक्ट्री जबकि कंपनी एक कानूनी संस्था है जो व्यावसायिक गतिविधियों को भ्रमित करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। जैसे बिरला सीमेंट कंपनी।
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी. और यदि कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में आपको नजर आये तो आप हमे बता सकते हैं, जिससे हम आगे आने वाले ब्लॉग में ये गलती न होने दे. और यदि आप के पास कोई सवाल या सुझाव हमारे लिए है तो वो भी आप हमे बता सकते हैं. और ये सब चीजें आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट द्वारा बता सकते हैं. धन्यवाद !!!