You are currently viewing फेसबुक और इंस्टाग्राम में क्या अंतर है !!

फेसबुक और इंस्टाग्राम में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “फेसबुक और इंस्टाग्राम” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “फेसबुक और इंस्टाग्राम क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं, जिनके जरिये लोग जाने और अंजाने लोगों को दोस्त बनाते हैं. आज हम आपको इन्ही के विषय में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

फेसबुक क्या है | What is Facebook in Hindi !!

फेसबुक क्या है | What is Facebook in Hindi !!

फेसबुक एक सोशल मीडिया सेवा है, जो बिलकुल निशुल्क है जो इंटरनेट के जरिये चलाई जाती है. इसके माध्यम से इसकी सदस्यता प्राप्त लोग अपनी परिचित और अपरिचित लोगो के साथ सम्पर्क बना सकते हैं. ये Facebook Inc नामक कंपनी के द्वारा चलाई जाती है. इसके यूजर नगर, विद्यालय, कार्यस्थल या क्षेत्र के अनुसार गठित किये हुए नेटवर्कों में शामिल हो सकते हैं और आपस में विचारों का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं।

फेसबुक की नीव 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने रखी थी. उस समय इसे नाम द फेसबुक दिया गया था. सर्वप्रथम कॉलेज नेटवर्किंग जालस्थल के रूप में शुरू ये वेबसाइट जल्द ही कॉलेज परिसर में काफी प्रसिद्ध होती चली गयी. कुछ महीनों में ही इसने पूरी यूरोप में अपनी पहचान स्थापित कर ली. अगस्त 2005 में इसके नाम में बदलाव करते हुए इसका नाम फेसबुक कर दिया गया. फेसबुक न केवल अंग्रेजी बल्कि अन्य भाषाओं में भी कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है.

इंस्टाग्राम क्या है | What is the Instagram in Hindi !!

इंस्टाग्राम क्या है | What is the Instagram in Hindi !!

इंस्टाग्राम एक मोबाइल, डेस्कटॉप और इंटरनेट-आधारित फोटो-साझाकरण एप्लिकेशन है, जिसके जरिये यूजर अपनी फोटो या वीडियो को सार्वजानिक या निजी तौर पर शेयर करते हैं. इसकी नींव केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर के द्वारा 2010 में रखी गई थी, और अक्टूबर 2010 में इसे आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विशेष रूप से निःशुल्क मोबाइल ऐप के रूप में लांच किया गया था.

ये पहले आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लाया गया था और बाद में इसकी प्रसिद्धि को देखते हुए इसे एंड्राइड डिवाइस के लिए 2012 में लाया गया. सर्वप्रथम ये एक ऐप मात्र था लेकिन नवम्बर 2012 में फीचर-सीमित वेबसाइट इंटरफ़ेस, और विंडोज़ 10 मोबाइल और विंडोज़ 10 को अक्टूबर 2016 में एप्लिकेशन के रूप में तैयार किये गए।

Difference between Facebook and Instagram in Hindi | फेसबुक और इंस्टाग्राम में क्या अंतर है !!

# फेसबुक की नींव 2004 में मार्क ज़ुकेरबर्ग ने रखी थी जबकि इंस्टाग्राम की नींव केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर के द्वारा 2010 में रखी गई थी.

# फेसबुक पहले एक वेबसाइट के रूप में आयी थी जिसके जरिये लोग अपने परिचितों और अपरिचितों से सम्पर्क बना सकते थे जबकि इंस्टाग्राम सबसे पहले आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक ऐप के रूप में आयी जिसके जरिये लोग अपनी फोटो और वीडियो को पब्लिक्ली या निजी रूप से शेयर कर सकते हैं.

# फेसबुक पहले टेक्स्ट को प्राथमिकता देता है फिर फोटो और वीडियो को जबकि इंस्टाग्राम पहले फोटो और वीडियो को प्राथमिकता देता है फिर टेक्स्ट को.

# इंस्टाग्राम 2012 में फेसबुक के द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है. दोनों ही निशुल्क सेवाएं हैं.

# फेसबुक पर आप कई सारे लिंक और एक साथ देख सकते हैं जबकि इंस्टाग्राम पर आप केवल अपनी बायो की खोल सकते हैं.

# इंस्टाग्राम में आपको कैप्शन में 380 वर्ड लिमिट दी गयी है जिसमे आप एक मिक्रोब्लॉग भी पोस्ट कर सकते हैं जबकि फेसबुक में कैप्शन लिमिट इतनी अधिक नहीं है.

# इंस्टाग्राम का मुख्य उद्देश्य फोटो और वीडियो का साझा करना है जबकि फेसबुक आपको अन्य दुनिया भर की जानकारी भी देता है और आप भी पोस्ट कर सकते हैं.

# फेसबुक जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया था जबकि इंस्टाग्राम आपकी फोटो और वीडियो के उद्देश्य से बनाया गया था.

दोस्तों हम पूरी उम्मीद करते है कि आपको हमारे ब्लॉग पसंद आ रहे हैं और आपके काफी हद तक काम भी आ रहे हैं. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply