(एकांकी की परिभाषा) Ekanki Definition in Hindi !!

एकांकी की परिभाषा | Definition of One-act play in Hindi !!

जब कोई नाटक एक अंक वाला होता है, तो उसे एकांकी कहा जाता है. अंग्रेजी में इसे हम “वन ऐक्ट प्ले” के नाम से भी जानते हैं और हिंदी में इसे “एकांकी नाटक” और “एकांकी” के नाम से जाना जाता है. एकांकी का अर्थ है कि जब किसी भी एक्ट या नाटक में किसी एक व्यक्ति का ही पूरी तरह से वर्णन होता है, और वो भी उसकी युवावस्था के बाद तो हम ऐसे एक्ट को एकांकी के नाम से जानते हैं. एकांकी अधिक विस्तार में नहीं होती है और इसकी गति अभिनय के समय तीव्र रहती है. इसे भी अन्य नाटकों की तरह थिएटर, टीवी, रेडियो आदि पे अभिनय के जरिये प्रस्तुत किया जाता है.

सर्वप्रथम पश्चिम में एकांकी २०वीं शताब्दी में, प्रथम महायुद्ध के बाद, अत्यन्त प्रचलित और लोकप्रिय बन गया। एकांकी को हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में व्यापक प्रचलन के लिए इस शताब्दी के चौथे दशक में प्रचलित होने का मौका मिला ।

एकांकी साहित्य की सर्वथा आभिजात्यहीन विधा रही है। पूर्व और पश्चिम दोनों के नाट्य साहित्य में उसके निकटवर्ती रूप से मिलते जुलते हैं। सस्कृंत नाट्यशास्त्र में नायक के चरित, इतिवृत्त, रस आदि के आधार पर रूपकों और उपरूपकों के जो भेद किए गए उनमें से अनेक को डॉ॰ कीथ ने एकांकी नाटक को भी कहा है।

नाटक और एकांकी में क्या अंतर है

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply