(EBITDA की परिभाषा) EBITDA Definition in Hindi !!

EBITDA की परिभाषा | Definition of EBITDA in Hindi !!

EBITDA का फुल फॉर्म Earnings before interest, taxes, depreciation and amortisation है. जिसका अर्थ ब्याज, कर, विमूल्यन और लोन देने से पहले की आय होती है। एबिटडा भी कंपनी की वित्तीय परिस्थिती जानने का एक उपाय है जिसे शुद्ध आय के स्थान पर उपयोग किया जाता है।

एबिटडा = शुद्ध आय + ब्याज +कर + मूल्यह्रास + चुकाया गया ऋण

इसका प्रयोग शुद्ध आय में कंपनी द्वारा दिया गया ब्याज, कर, संपत्तियों पर लगाया गया मूल्यह्रास और चुकाए गये कर्ज की राशि को जोड़ कर निकाला गया एक तरीका है। कंपनियों का नियम होता है कि EBITDA कंपनी की वास्तविक आय जानने के लिए सबसे बेहतर उपाय है। इसका उपयोग एक ही उद्योग में या अलग अलग उद्योगों की कंपनियों की तुलना करने के लिये होता है। EBITDA निकालने का फॉर्मुला हम आपको ऊपर दे चुके हैं.

Taxpayer & GST practitioner

करदाता और जीएसटी प्रैक्टिशनर में अंतर 

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply