सूची
डॉस की परिभाषा | Definition of Dos in Hindi !!
डॉस (DOS) का पूरा नाम Disk operating system (डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम) होता है, जो कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसका प्रयोग कंप्यूटर में कार्यों को सरल करने के लिए होता है, यह एक सॉफ्टवेयर के रूप में होता है. इसके जरिये ऑपरेटिंग सिस्टम उपभोक्त्ता और कम्प्यूटर सिस्टम के बीच माध्यम बनता है.
डॉस के जरिये कम्प्यूटर को चलाने से पहले ऑपरेटिंग सिस्टम को मेमोरी में लोड करना पड़ता है. DOS के जरिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच माध्यम बना रहता है. इसके जरिये कीबोर्ड द्वारा दी गयी कमांड को उस भाषा में परिवर्तित किया जाता है जिन्हें कम्प्यूटर आसानी से समझ सके. इसे डिस्क पर स्टोर करके आपकी हार्ड डिस्क से मैं मेमोरी में लोड किया जाता है ।
हम विशेष कमाण्डों के प्रयोग से निम्नलिखित कार्यों को कर सकते हैं :
- फाइल को बनाना, मिटाना और फाइल के नामों को बदलना ।
- हम स्टोर की गई फाइलों की सूचि देख सकते हैं ।
- हम हार्डवेयर को दो भागों में बाँट सकते हो ।
- नई फ्लॉपी डिस्क को फॉरमेट कर सकते हो ।
- हम हार्ड डिस्क से फ्लॉपी में और फ्लॉपी डिस्क से हार्ड डिस्क में बैकअप ले सकते हैं ।