You are currently viewing DMLT और BMLT में क्या अंतर है !!

DMLT और BMLT में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको बताने जा रहे हैं दो ऐसे प्रोफेशनल कोर्स के बारे में जो अधिकतर लोग अपने करियर की अच्छी बढ़त के लिए चुनना चाहते हैं. लेकिन थोड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा कोर्स ज्यादा अच्छा होगा उनके लिए. दोस्तों आज हम आपको “DMLT और BMLT” के बारे में बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि ये दो प्रोफेशनल कोर्स हैं जिनके जरिये अपना अच्छा खाशा करियर बनाया जा सकता है लेकिन दोनों में अंतर क्या है और कौन ज्यादा अच्छा है इस बात को लेके लोगों के मन में कुछ दुविधा आती रहती हैं. तो आज हम कोशिश करेंगे कि हम आपकी वो दुविधा को दूर कर पाए. आज का टॉपिक शुरू करने से पहले हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं अपने पाठकों से जुडी।

दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

DMLT क्या है | What is DMLT in Hindi !!

DMLT का फुल फॉर्म होता है “Diploma in Medical Laboratory technology”. जो की एक लेबोरेटरी कोर्स है. ये कोर्स एक डिप्लोमा होता है जिसकी अवधि 2 साल की होती है. ये कोर्स वो लोग कर सकते हैं जिन्होंने अपनी बाहरवीं कक्षा की पढ़ाई “फिजिक्स, चेमेस्ट्री और मैथ या फिजिक्स, चेमेस्ट्री और बायोलॉजी” से की हो. इस कोर्स के बाद लोग एक अच्छी सैलरी के साथ अच्छे स्थान पे एक अच्छी नौकरी करने योग्य हो जाते हैं. ये लोग जिन फील्ड में काम कर सकते हैं वो कुछ इस प्रकार हैं जैसे कि: सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, मामूली आपातकालीन केंद्र, निजी प्रयोगशाला, रक्तदाता केंद्र, डॉक्टर के क्लीनिक, अनुसंधान सुविधाएं में.

BMLT क्या है | What is BMLT in Hindi !!

BMLT का फुल फॉर्म “Bachelor of Medical Laboratory technology” होता है. ये एक बैचलर डिग्री होती है. जिसकी अवधि तीन साल होती है और इसे भी वो लोग कर सकते हैं जिन्होंने अपनी बाहरवीं कक्षा की पढ़ाई “फिजिक्स, चेमेस्ट्री और मैथ या फिजिक्स, चेमेस्ट्री और बायोलॉजी” से की हो. इस कोर्स को करने के बाद आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है वो भी एक अच्छे स्थान पे. जैसे कि: सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, मामूली आपातकालीन केंद्र, निजी प्रयोगशाला, रक्तदाता केंद्र, डॉक्टर के क्लीनिक, अनुसंधान सुविधाएं में. इस कोर्स को करने के बाद लोग चिकित्सा तकनीशियन, मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट, प्रयोगशाला प्रभारी, QC प्रबंधक, क्यूए प्रबंधक, लैब कंसल्टेंट, स्वास्थ्य देखभाल प्रशासक, अस्पताल आउटरीच समन्वय, आदि बन सकते हैं.

Difference between DMLT and BMLT in Hindi | DMLT और BMLT में क्या अंतर है !!

DMLT एक डिप्लोमा कोर्स है और BMLT एक बैचलर डिग्री है.

# DMLT से BMLT कोर्स को अधिक महत्व दिया जाता है.

# DMLT की फीस BMLT की अपेक्षा कम होती है.

# DMLT का पूरा नाम”Diploma in Medical Laboratory technology” और BMLT का पूरा नाम “Bachelor of Medical Laboratory technology” है.

# DMLT से BMLT कोर्स अधिक अच्छा माना गया है क्यूंकि BMLT एक बैचलर डिग्री है और DMLT एक डिप्लोमा कोर्स है.

# DMLT कोर्स की पूर्ण अवधि दो साल है और BMLT कोर्स की पूर्ण अवधि तीन साल है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

This Post Has 2 Comments

  1. Rakesh Kumar

    बीएमएलटी करने के बाद अपनी लैब खोल सकते हैं या नहीं

  2. Anusurya chandel

    Hello sir BMLT or DMLT dono cource ke liye government ki taraf se alag alag vacancy niklati hai kya

Leave a Reply