नमस्कार दोस्तों… आज हम आपके लिए कुछ रोचक जानकारी लाएं है जिसके लिए आप काफी समय से परेशान थे. जी हाँ दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि “मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में क्या अंतर होता है” और हम इसके बारे में बताने से पहले ये बतायंगे कि दोनों होते क्या हैं क्यूंकि कई लोगों को अच्छे से नहीं पता होता है कि “मिस वर्ल्ड क्या है” और “मिस यूनिवर्स क्या है”. जिसके कारण उन्हें कई बार समझने में दिक्क्त होती है कि आखिर बात हो रही है तो हो किसकी रही है.
सूची
मिस वर्ल्ड क्या है | What is Miss World in Hindi !!
मिस वर्ल्ड जिसे हिंदी में विश्व सुंदरी कहते हैं ये प्रकार की प्रतियोगिता है जो प्रतिवर्ष महिलाओं के लिये आयोजित की जाती है। जिसमे कई देशों की महिलाएं भाग लेती हैं. इसमें उनके सूंदर चेहरे को, उनकी बॉडी लैंग्वेज को, उनके सेंस ऑफ़ हुमर को, उनकी प्रतिभाओं को जज किया जाता है जिसके बाद जूरी मेंबर्स अपना रिजल्ट देते हैं. जिसमे 2017 की विजेता मनुषी छिल्लर रही जो कि एक भारतीय थी और पेशे से एक डॉक्टर.
मिस यूनिवर्स क्या है | What is Miss Universe in Hindi !!
मिस यूनिवर्स को हिंदी में ब्रह्माण्ड सुन्दरी कहा जाता है ये भी मिस वर्ल्ड की तरह होने वाली एक प्रतियोगिता है जो मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा आयोजित की जाती है हर साल. ये एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है। इसकी स्थापना एक कपड़े की कम्पनी पेसेफिक मिल्स ने 1952 में कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में की. जो बाद में कैसर-रोथ और उसके बाद गल्फ एंड वेस्टर्न इण्डस्ट्रीज का हिस्सा बनी. वर्ष 1996 में इसे डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने अंदर कर लिया। इसमें भी कुछ उसी प्रकार की प्रतियोगिता होती हैं जैसी कि मिस वर्ल्ड और मिस अर्थ में होती है.
Difference between Miss World and Miss Universe in Hindi !!
मिस वर्ल्ड एंड मिस यूनिवर्स में क्या अंतर है !!
# मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स दोनों ही वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है.
# मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आर्गेनाइजर अलग अलग देशों के हैं.
# मिस वर्ल्ड 1951 में शुरू किया गया जो पहली बार यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया गया था और मिस यूनिवर्स 1952 में शुरू किया गया जो कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में आयोजित हुआ.
# मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स ने दोनों ने अलग अलग देशों में अपनी फ्रैंचाइजी बनाई हुई है.
# मिस वर्ल्ड की प्रेसिडेंट जूलिया मोर्ले हैं और ये इनके पति एलिक मोर्ले ने शुरू किया था. और मिस यूनिवर्स की प्रेसिडेंट पौला शोगार्ट हैं और इससे पहले इसके प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प थे.
# मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स से अधिक पुराना है लेकिन मिस यूनिवर्स में अधिक देशों से प्रतियोगी आते हैं लगभग 100 से भी अधिक देशों से.
# मिस वर्ल्ड का ख़िताब सबसे अधिक भारत और वेनेज़ुला ने जीता है जबकि मिस यूनिवर्स के अधिकतर ख़िताब USA ने जीते हैं.
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी और आपके सुविधाजनक लगी होगी। और यदि किसी प्रकार की गलती आपको नजर आये तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और साथ यदि कोई सुझाव हो तो वो भी आप बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे की हम अगले आलेख में आपके इक्षा अनुसार जानकारी ला पाएं.