You are currently viewing DDR2 RAM और DDR3 RAM में क्या अंतर है !!

DDR2 RAM और DDR3 RAM में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “DDR2 RAM और DDR3 RAM” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “DDR2 और DDR3 क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों आपने RAM का नाम तो सुना ही होगा जिसका पूरा नाम “Random Access Memory” होता है जो लैपटॉप और कंप्यूटर में प्रयोग होती है, इसमें पहले SD RAM का प्रयोग होता था, जिसमे SD RAM के द्वारा केवल एक क्लॉक एज को फेच किया जा पाता था, इनकी इन्ही कमिओं को देखते हुए DDR RAM को लाया गया, जिसमे up और down दोनों क्लॉक साइकिल को फेच किया जाने लगा. इसी DDR RAM के कई नए वर्जन आये, जिनमे से DDR2 RAM और DDR3 RAM भी हैं. जिन्हे आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

DDR2 RAM क्या है | What is DDR2 RAM in Hindi !!

DDR2 RAM क्या है | What is DDR2 RAM in Hindi !!

DDR RAM में जब 2x clock multiplier को module से जोड़ दिया गया, तो उसे DDR 2 RAM नाम दे दिया गया, जिसकी स्पीड DDR RAM लगभग दुगुनी थी. इसे लोग DDR RAM का दूसरा वर्जन भी कहते हैं. RAM के इन सभी वर्जन का प्रयोग ब्लॉक-ट्रांसफरिंग के लिए एक हाई स्पीड डाटा रेट को पाने के लिए होता है और यही कारण से इन्हे निर्मित किया गया था. DDR 2 RAM 400 से 1066 मेगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड पर डाटा को आसानी ट्रांसफर करता है. क्यूंकि ये DDR RAM की नेक्स्ट जनरेशन हैं, जहाँ RAM chip और prefetch buffer के बीच में operational frequency पर कई मुख्य परिवर्तन होते हैं और इन दोनों Parameters की मात्रा में वृद्धि हो जाती है. ये DDR RAM से लगभग दुगुनी स्पीड से अपना कार्य करने के लिए जानी जाती है. इसके बाद DDR3 RAM को लाया गया, जिसके विषय में हम आपको बताने जा रहे हैं.

DDR3 RAM क्या है | What is DDR3 RAM in Hindi !!

DDR3 RAM क्या है | What is DDR3 RAM in Hindi !!

DDR 3 RAM, DDR 2 के बाद लाया गया, जिसका प्रयोग 2007 से शुरू हुआ, इसमें 2x clock multiplier के स्थान पर 4x clock multiplier का प्रयोग किया गया. जिससे इसकी स्पीड DDR RAM से चार गुनी हो गयी. इसमें प्रीफ़ेच बफर को 8 बिट बढ़ाया गया और इसकी ऑपरेटिंग आवृत्ति 1600 Mzz तक की गयी. इनमें वोल्टेज की मात्रा को भी DDR2 RAM से कम किया गया, जो अधिकतम 1.5 वोल्ट था. DDR3 RAM के पिन आर्किटेक्चर में 240 पिन मौजूद होते हैं, लेकिन इन्हें DDR 2 के मदरबोर्ड रैम में उपयोग नहीं किया जाना सम्भव नहीं होता है क्योकि ये अलग-अलग नोट किये हुए होते है |

Difference between DDR2 RAM and DDR3 RAM in Hindi | DDR2 RAM और DDR3 RAM में क्या अंतर है !!

# # इन्हे DDR2 SDRAM और DDR3 SDRAM के नाम से भी जाना जाता है.

# DDR2 RAM का पूरा “Double data rate second-generation synchronous dynamic random-access memory” और DDR3 RAM का पूरा नाम “Double data rate third-generation synchronous dynamic random-access memory” होता है.

# DDR2 RAM की अपेक्षा DDR3 RAM महंगा होता है.

DDR2 RAM से DDR3 RAM की स्पीड दोगुनी होती है.

# DDR 2 RAM 400 से 800 मेगाहर्ट्ज तक काम करता हैं और 800 एमबीपीएस तक डेटा रेट्स को उत्पन्न करता हैं जबकि DDR 3 RAM 800 से 1600 मेगाहर्ट्ज क्लॉक आवृत्ति पर संचालित होता है और 1600 एमबीपीएस की स्पीड तक डेटा ट्रांसफर करता है ।

# DDR 2 RAM में प्रीफ़ैच बफ़र 4-बिट आकार का पाया जाता है जबकि DDR 3 RAM में यह 8-बिट का मौजूद होता है।

# DDR2 RAM में मेमोरी रीसेट विकल्प नहीं होता है जबकि DDR3 में होता है.

# DDR2 RAM, DDR3 RAM की अपेक्षा अधिक बिजली खपत करता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी यदि कोई गलती आपको दिखती है या कोई सुझाव और सवाल आपके मन में हो तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आपको पूरी जानकारी देने की.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply