नमस्कार दोस्तों…. आज हम आपको “सीटीसी और सकल वेतन” के विषय में बताने जा रहे हैं. हम सभी ने कई बार “सीटीसी और सकल वेतन” का नाम तो सुना ही है. लेकिन इनको अच्छे से जानते नहीं है. कुछ यदि जानते भी हैं तो सीटीसी या सकल वेतन में से किसी एक को ही जानते हैं. लेकिन आज हम आपको इन दोनों के विषय में पूरी जानकारी देना का प्रयास करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि “सीटीसी और सकल वेतन क्या है और इनमे क्या अंतर है?”. इन्हे बताने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुड़ी कुछ जानकारी देना चाहते हैं जो हो सकता है आपके भी काम आ सके.
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
CTC क्या है | What is CTC in Hindi !!
CTC का पूरा नाम “Cost to Company” होता है. जिसका अर्थ सीधा सीधा ये है कि जब कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भुगतान करती है. तो उसे हम “Cost to Company” या CTC कहते हैं. इसके अंतर्गत घर का किराया भुगतान, प्रोविडेंट फण्ड, बचत योगदान और मेडिकल इन्शुरन्स आदि शामिल होता है. प्रत्यक्ष रूप के भुगतान में मूल वेतन, घर किराया भत्ता, संचार भत्ता, वाहन भत्ता आदि शामिल होता है और अप्रत्यक्ष रूप में खाद्य कूपन, आयकर बचत आदि को शामिल किया गया है.
सकल वेतन क्या है | What is Gross Salary in Hindi !!
सकल वेतन वो वेतन माना जाता है जिसमे कर्मचारी की मूल वेतन और अन्य आय शामिल होती है. मूल वेतन वो वेतन होता है जो आपको कम्पनी पुरे महीने की सैलरी काट पीट के देती है और अन्य आय जैसे ओवर टाइम, वोनस, घर किराया भत्ता, वाहन भत्ता, संचार भत्ता आदि होता है. और इन सबको जोड़ के जो वेतन आपको कम्पनी द्वारा दिया जाता है उसे सकल वेतन कहते हैं. जिसके अंग्रेजी में Gross salary कहते हैं.
Difference between CTC and Gross Salary in Hindi | CTC और सकल वेतन में क्या अंतर है !!
# सकल वेतन कर्मचारी को मिलने वाला कम्पनी द्वारा पूरा वेतन होता है जिसमे अन्य आय भी शामिल होती हैं. और सीटीसी वो होता है जिसमे कम्पनी अपने कर्मचारियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्य्क्ष दोनों रूप से भुगतान करती है.
# सकल वेतन कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन होता है और सीटीसी कम्पनी द्वारा कर्मचारियों को दिया जाने वाला भुगतान होता है.
# CTC में सकल वेतन और अन्य लाभ को जोड़ा जाता है.
# सकल वेतन एक भाग होता है सीटीसी का.
# सीटीसी में कम्पनी को फायदा या नुकसान सब आता है जबकि सकल वेतन में ऐसा कुछ नहीं होता है और ये एक मात्र वेतन है जो कर्मचारी को मिलता है.
# सीटीसी के बढ़ने या घटने पे सकल वेतन प्रभावित हो भी सकता है और नहीं भी.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!