नमस्कार दोस्तों….आज हम बात करने जा रहे हैं IT फील्ड से जुड़े दो क्षेत्र की. जो काफी हद तक समान है लेकिन कुछ चीजें इन्हे एक दूसरे से भिन्न भी बनाती है. दोस्तों आज हम आपसे “CSE और IT” की बात करने जा रहे हैं. जो लोग भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है, तो उनके मन में एक सवाल अवश्य आता है कि आखिर दोनों ही ट्रेड सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाती हैं. तो इनमे आखिर अंतर क्या होता है. इसलिए आज हम आपको आज इन्ही अंतरों के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे कि “CSE और IT क्या है और इनमें क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
CSE क्या है | What is CSE in Hindi !!
CSE का पूरा नाम (Computer Science & Engineering) है जिसके नाम से ही समझा जा सकता है कि ये Computer Engineer बनाने के लिए बनाई गयी एक ट्रेड है. दरसल CSE में कुछ ऐसे विषयों का भी ज्ञान मिलता है, जो आपको न केवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बल्कि हार्डवेयर इंजीनियर भी बनाता है. इसमें हमे microprocessors, personal computers और supercomputers से लेके circuit designing और एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग तक की शिक्षा मिलती है.
Computer Science engineering के छात्र को designning, implementation और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मैनेजमेंट आदि की जानकारी भी मिलती है.
एक CSE का छात्र Algorithms, Data Structure, Architecture, Artificial Intelligence और Robotics, Database और Information Retrieval, Human-Computer Communication, Numerical और Symbolic Computation, Operating Systems, Programming Languages और Software Methodology और Engineering आदि का भी गहन अध्ययन करता है.
IT क्या है | What is IT in Hindi !!
IT का पूरा नाम “Information Technology” है. इस ट्रेड द्वारा जो छात्र अपनी इंजीनियरिंग करते हैं वो electronic computers के computer software, उसके डाटा को स्टोर, प्रोटेक्ट, प्रोसेस, सुरक्षा के साथ डाटा को पाना आदि प्रक्रिया पर अध्ययन करते हैं. सभी IT professionals का क्षेत्र एप्लीकेशन को इनस्टॉल, डिज़ाइन, नेटवर्किंग और डेटाबेस के चारो ओर होता है.
IT क्षेत्र के लोग Data Structures, Algorithms, Microprocessors, Interfacing, Computer Communication, Networking, Database Systems, Internet Technologies और Applications, Software Engineering आदि विषयों का गहन अध्ययन करते हैं.
Difference between CSE and IT in Hindi | CSE और IT में क्या अंतर है !!
# CSE में सॉफ्टवेयर के अलावा हार्डवेयर से भी जुड़े विषयों का ज्ञान दिया जाता है जबकि IT में केवल सॉफ्टवेयर से जुड़े विषयों का ज्ञान मिलता है.
# CSE में Algorithms, Data Structure, Architecture, Artificial Intelligence और Robotics, Database और Information Retrieval, Human-Computer Communication, Numerical और Symbolic Computation, Operating Systems, Programming Languages और Software Methodology और Engineering आदि विषयों को समझना और पढ़ना होता है जबकि IT में Data Structures, Algorithms, Microprocessors, Interfacing, Computer Communication, Networking, Database Systems, Internet Technologies और Applications, Software Engineering आदि विषयों को समझना और पढ़ना रहता है.
# CSE में microprocessors, personal computers और supercomputers से लेके circuit designing और एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग तक की शिक्षा मिलती है जबकि IT में microprocessors, personal computers और supercomputers की कोई खास जानकारी नहीं दी जाती है. इसमें केवल सॉफ्टवेयर से जुड़े विषयों को समझाया और पढ़ाया जाता है.
# CSE में IT के सारे विषय मौजूद होते हैं और साथ ही कुछ अन्य विषय भी होते हैं.
# यदि आप हार्डवेयर इंजीनियर और software इंजीनियर में क्या बने इसमें कंफ्यूज हैं तो आपको CSE लेनी चाहिए क्यूंकि इसमें आप आगे चल के दोनों में से कोई भी फील्ड चुन सकते हैं जबकि IT में आप केवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही बन सकते हैं आगे चल के आपके पास चुनाव के लिए विकल्प नहीं होगा.
# CSE इंजीनियर के लिए सरकारी नौकरिया कम होती है और प्राइवेट सेक्टर में बहुत सी जॉब होती हैं जैसे कि: junior programmer, database administrator, junior network manager, Data Analyst, Software Developer, Software Engineer, और Client-Server Systems Manager, आदि के पोस्ट के लिए और IT इंजीनियर के लिए पब्लिक व प्राइवेट दोनों सेक्टर में काफी नौकरी होती हैं जैसे कि: finance, arts, medicine, defense, junior programmer, database administrator, junior network manager, Data Analyst, Software Developer, Software Engineer, और Client-Server Systems Manager, आदि पोस्ट के लिए.
# CSE के लिए leading company IBM, Intel, HP, TCS, INFOSYS, WIPRO, TECHMAHINDRA,CTS और Dell, आदि होती हैं जबकि IT के लिए private कॉर्पोरेट में Infosys, TCS, Wipro, Accenture, HCL Infotech, IBM, आदि हैं और पब्लिक सेक्टर में BSNL, ISRO, CDIT, CDAC, आदि हैं.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी. यदि आपको कोई हमारी गलती दिखाई दे या कोई अन्य दुविधा हो. तो आप हमको नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.