You are currently viewing क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल में क्या अंतर है !!

क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल में क्या अंतर है !!

  • Post author:
  • Post category:Gyan
  • Post comments:0 Comments

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Cruise missile और Ballistic missile क्या होता है और इनमे क्या अंतर होते हैं.” बताने जा रहे हैं. इस टॉपिक को आज हम अपने पाठको के सवालों के जबाब देने के लिए लाये हैं. और यदि आप भी किसी प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं तो आप हमे वेबसाइट में नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Cruise missile क्या है | What is Cruise missile in Hindi !!

Cruise missile जेट टेक्नोलॉजी पर संचालित होता है. ये हमेशा वायुमंडल के आंतरिक हिस्सों में उड़ान भरती है. Cruise missile पृथ्वी से अधिक दूरी पे न जाके कुछ ही ऊंचाई से उड़ान भरती है और इसका कोई निश्चित पाथ नहीं होता है ये पृथ्वी के तल के अनुसार उससे कुछ ऊंचाई पे उसी के अनुसार अपना पथ बनाती है. यही कारण है कि जमीन आधारित राडार की मदद से इनका पता नहीं लगाया जा पाता।

Difference between Cruise missile and Ballistic missile in Hindi | क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल में क्या अंतर है !!

Ballistic missile क्या है | What is Ballistic missile in Hindi !!

Ballistic missile राकेट टेक्नोलॉजी पे आधारित हैं. ये मिसाइल 45 डिग्री के कोण से पैराबोलिक मार्ग बनाते हुए अपना लक्ष्य पकड़ती है. यही कारण है कि इसकी रेंज अधिक होती है. लम्बी दूरी वाले Ballistic missile रीएंट्री व्हीकल्स के रूप में लोग जानते हैं. ये अपनी यात्रा वायुमंडल के आंतरिक और बाहरी दोनों भागों से पूरा कर सकती है. ये सतह से सतह, सतह से वायु और वायु से वायु जैसे भागों में वर्गीकृत हैं.

  • Ballistic missile की छोटी दूरी 1000 किलोमीटर से कम होती है.
  • Ballistic missile की बीच की दूरी 1001 किलोमीटर से 3000 किलोमीटर तक होती है.
  • Ballistic missile की इंटरमीडिएट दूरी 3001 से 5000 किलोमीटर तक होती है.
  • अंतरमहाद्वीपीय Ballistic missile की क्षमता 5000 किलोमीटर से ज्यादा होती है.

Difference between Cruise missile and Ballistic missile in Hindi | क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल में क्या अंतर है !!

# Ballistic missile आकार में काफी बड़े होते हैं जो बहुत बजन वाले बम को ले जाने के लिए प्रयोग होते हैं जिन्हे छूटने से पहले नष्ट किया जा सकता है क्यूंकि ये छिपाये नहीं जा सकते अपने आकार के कारण। लेकिन जब एक बार ये मिसाइल छोड़ दी जाती है तो इसे नष्ट करना आसान नहीं होता है. जबकि Cruise missile काफी छोटी होती है और इसके द्वारा भेजे जाने वाले बम भी कम भार के होते हैं. और इनका आकर छोटा होने के कारण इन्हे आसानी से छिपाया जा सकता है.

# Cruise missile अपने ईंधन को साथ रख के चलते हैं और इनमे उपयोग की जाने वाली ऑक्सीजन वो वायु से प्राप्त करते हैं और Ballistic missile भी अपना ईंधन लेके चलते हैं लेकिन ये अपने लिए ऑक्सीजन भी साथ रखते हैं.

Ballistic missile का रास्ता अर्धचंद्राकर होता है और जब वह राकेट के सम्पर्क में नहीं रहता है तो बम गुरुत्वकर्षण के कारण नीचे गिर जाता है और इस कारण एक बार छोड़ने के बाद अपने लक्ष्य पे कोई नियंत्रण नहीं रहता। जबकि Cruise missile का निशाना सटीक होता है क्यूंकि वो पृथ्वी के सतह के समांनांतर चलता है.

# Ballistic missile अधिकतर परमाणु बम के लिए होती है और Cruise missile पारम्परिक हथियारों और परमाणु बम दोनों के लिए सही होती है. अब तो Ballistic missile का भी प्रयोग पारम्परिक हथियारों के लिए होना शुरू हो चूका है जिसमे पहला देश चीन है जिसने ये कर दिखाया है.

# लेकिन Cruise missile का प्रयोग पारम्परिक हथियारों और Ballistic missile का प्रयोग परमाणु बम के लिए अधिक होता है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Leave a Reply