नमस्कार दोस्तों।….आज हम आपको बताने जा रहे हैं “Difference between Consignee and Buyer” अर्थात “परेषिती और खरीदार में अंतर”. ये दोनों शब्द व्यापार से जुड़े हैं जिसमे ये पता लगा पाना थोड़ा कठिन हो जाता है कि कौन सा शब्द किस स्थान पे प्रयोग होगा। और यही कारण है कि हमसे कई लोगों ने कमेंट के जरिये ये सवाल पूछा है. इसलिए आज हम आपको अपनी पूरी कोशिश के साथ समझाने की कोशिश करेंगे कि कौन सा शब्द किस स्थान पे सटीक बैठेगा. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
परेषिती क्या है | What is Consignee in Hindi !!
Consignee एक प्रकार का विक्रेता होता है जो सेलर से सामान लेता है और फिर उसे कुछ कमीशन के साथ खरीदार को बेचता है. Consignee का मुख्य रोल ट्रांसपोर्ट डॉक्यूमेंट में होता है. इसे कन्साइनमेंट का ओनर भी माना जा सकता है जो खरीदार के शर्तों के अनुसार सामान को एक पार्टी से लेता है और उसका टैक्स, ड्यूटी आदि को पे करते हुए सामान को अपने कमिशन के साथ buyer को बेचता है.
खरीदार क्या है | What is Buyer in Hindi !!
कोई भी व्यक्ति जो कोई सामान खरीदता है किसी भी व्यक्ति से रुपए देके तो वो Buyer (खरीदार) कहलाता है. Buyer एक कॉन्ट्रैक्ट अनुसार कार्य करता है और यदि कोई भी कमी नजर आती है तो Buyer सामान लौटा सकता है. सामान्य रूप से Buyer रिटेल और होलसेल दोनों का सामान खरीद सकता है.
Difference between Consignee and Buyer in Hindi | परेषिती और खरीदार में क्या अंतर है !!
# Consignee एक मीडिएटर की तरह होता है सेलर और Buyer के बीच जबकि Buyer एक खरीदार होता है जो सेलर से डायरेक्ट सामान खरीदता है.
# Consignee एक पार्टी से सामान लेता है और पार्टी के behalf पे ही सामान बेचता है और कमीशन लेता है जबकि Buyer पार्टी से डायरेक्ट सामान खरीदता है कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार जिसमे कुछ नियम निर्धारित होते हैं पार्टी और Buyer दोनों के लिए.
# Consignee को assign किया जाता है जिससे वो कन्साइनमेंट को उठाता है पार्टी से और अपने आप ट्रांसपोर्ट और टैक्स देता है और Buyer को सामान बेचता है और इसका वो पार्टी से कमिशन लेता है और buyer केवल सामान खरीदता है उसका बिज़नेस के अंदर कोई रोल नहीं होता है.
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी यदि कहीं कोई समस्या आपको लगती है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हों तो वो भी आप हमसे शेयर कर सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये. धन्यवाद !!