नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “कोट और ब्लेजर क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?” बताने जा रहे है. क्यूंकि कोट और ब्लेजर काफी समान दिखते हैं इसलिए अधिकतर लोग दोनों को ठीक से नहीं समझ पाते और एक ही समझ बैठते हैं. लेकिन दोनों में कुछ अंतर हैं और इन्हे पहचानना इतना मुश्किल भी नहीं होता है इसलिए चलिए शुरू करते हैं. लेकिन उससे पहले हम आपको कुछ जानकारी देना चाहते हैं जो हमारे पाठकों से जुडी है.
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
कोट क्या है | What is Coat in Hindi !!
दोस्तों कोट सूट के सेट का ऊपर का जैकेट होता है. जिसे लोग शादी, पार्टी, फॉर्मल पार्टी, मीटिंग और ऑफिस के समय में प्रयोग करते हैं. सूट का मतलब है कि पेंट और उसके ऊपर का जैकेट जिसे कोट भी कहते हैं. ये अधिकतर गहरे रंग के ही होते हैं जैसे: गहरा नीला, काला, गहरा भूरा आदि.
ब्लेजर क्या है | What is Blazer in Hindi !!
ब्लेजर भी काफी हद तक दिखने में कोट की समान ही होता है लेकिन ये किसी सूट का हिस्सा नहीं होता है. इसे अलग से खरीदा जाता है और फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों प्रकार के पेंट के ऊपर पहना जाता है. ये गहरे और हल्के दोनों रंग के हो सकते हैं. ये फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों तरह से पहना जाता है. इन्हे लोग पार्टी, कैज़ुअल पार्टी, पब, शादी आदि किसी में भी पहन लेते हैं. ये जीन्स और पेंट दोनों पे पहना जाता है.
Difference between Coat and Blazer in Hindi | कोट और ब्लेजर में क्या अंतर है !!
# कोट सूट के ऊपर का जैकेट होता है जबकि ब्लेजर भी ऊपर का जैकेट होता है लेकिन वो सूट का भाग नहीं होता है.
# कोट अधिक फॉर्मल होता है ब्लेजर की अपेक्षा.
# कोट को मीटिंग, ऑफिस पार्टी, शादी, इंगेजमेंट आदि में पहना जाता है जबकि ब्लेजर को पार्टी, मीटिंग आदि के साथ साथ कैज़ुअल पार्टी में भी पहना जा सकता है.
# कोट अधिकतर गहरे रंग के होते हैं जबकि ब्लेजर गहरे और हल्के दोनों रंग के हो सकते हैं.
# कोट हमेशा पेंट के साथ पहना जाता है जबकि ब्लेजर पेंट, ट्राउज़र और जीन्स के ऊपर पहना जाता है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!