सेल रिफरेन्स की परिभाषा | Definition of Cell Reference in Hindi !!
हम सभी जानते हैं कि MS Excel में स्प्रेडशीट को कई सेल में विभाजित किया जा सकता है जिसमे हम सारे ऑपरेशन आसानी से कर सकते हैं।
यदि हमे कभी भी किसी भी फॉर्मूले का प्रयोग करके कोई भी रिजल्ट लाना हो या उसे कॉपी करना हो, इन सभी चीजें सेल के भीतर मान का प्रयोग कर के आसानी से की जा सकती है. प्रत्येक सेल के अलग अलग एड्रेस होते हैं, जिन्हे कुछ अक्षरों और संख्याओं द्वारा प्राप्त किया जा सकता है.
ये तो थी कुछ बेसिक जानकारी, अब हम जानेगे कि सेल रिफरेन्स दरसल होता है क्या है?
सेल रेफेरेंस का अर्थ होता है किसी एक या एक से अधिक सेल को रेफ़र करना या उनकी एक अलग पहचान बनाना।
ये इसलिए होता है क्योंकि जितनी भी सेल को हम रेफेर करते हैं उतने ही फ़ॉर्मेले प्रयोग में आते हैं. सेल रिफरेन्स के द्वारा हम तीन चीजों को रेफेर कर सकते हैं जैसे:
- एक या एक से अधिक सटे हुए सेल के अंदर मौजूद डाटा,
- वर्कशीट के अलग अलग भागों में उपस्थित डाटा, और
- उसी वर्कशीट के अंदर समान वर्कबुक के अंदर का डाटा।