नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको BCA और B.tech क्या होता है और किस हद तक एक दूसरे से अलग हैं बताने जा रहे हैं. कई लोग इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तब उन्हें लोग दो विकल्पों में से एक चुनने को कहते हैं पहला बीसीए और दूसरा बीटेक। लेकिन क्या सच में इंजीनियरिंग की यदि बात की जाये तो बीसीए एक सही चुनाव है यदि है तो कैसे और नहीं तो कैसे नहीं। इन्ही सब बातों को लेके आज हम आपको इन दोनों में अंतर बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक।
सूची
BCA क्या है | What is BCA in Hindi !!
BCA जिसका पूरा नाम “बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन” होता है जो कि एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसे 12वी पास करने के बाद ही किया जा सकता है. जो तीन साल का होता है. इसमें कंप्यूटर साइंस से जुड़े सभी चीजों को पढ़ाया जाता है.
ये भी एक टेक्निकल डिग्री होती है बीटेक की तरह. जिसमे छात्र को कंप्यूटर से जुड़ी हर फील्ड की जानकारी दी जाती है. जिसके द्वारा कोई भी डिग्री पूर्ण होने के बाद आईटी फील्ड में आराम से काम कर सकता है. इस कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर आदि की अच्छी जानकारी दी जाती है.
बीसीए करने के बाद कोई भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की भी जॉब कर सकता है और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बीसीए के बाद एमसीए भी किया जा सकता है.
B.tech क्या है | What is B.tech in Hindi !!
B.tech का पूरा नाम “बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी” होता है जो की एक अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग डिग्री है. इसमें कई सारी फील्ड होती हैं जिनमे इंजीनियरिंग की जा सकती है. ये चार साल का कोर्स होता है. इसमें सिविल, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, केमिकल आदि ब्रांच होती हैं जिसमे आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार किसी भी ब्रांच का चुनाव कर सकते हैं. इस डिग्री के बाद आप अपनी ब्रांच के अनुसार इंजीनियर बनते है और उसी फील्ड में जॉब करते हैं.
Difference between BCA and B.Tech in Hindi | BCA और B.tech में क्या अंतर है !!
# BCA और B.tech दोनों ही अंडरग्रेजुएट डिग्री हैं लेकिन बीसीए केवल अंडरग्रेजुएट डिग्री है जबकि बीटेक अंडरग्रेजुएट इंजीनियर डिग्री है.
# बीसीए में केवल कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में बताते हैं और ये केवल कंप्यूटर की फील्ड के लिए बनाया गया कोर्स है जबकि बीटेक में अलग अलग फील्ड हैं जिनके अनुसार छात्र को पढ़ाया जाता है.
# बीसीए तीन साल का कोर्स है और बीटेक 4 साल का कोर्स है.
# बीसीए के बाद केवल आईटी फील्ड में ही आप काम कर सकते हैं जबकि बीटेक आपने कंप्यूटर साइंस या आईटी के अलावा किसी ब्रांच से किया है तो आपको उस फील्ड में काम करना होता है.
# बीसीए के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन में एमसीए ही कर सकते हो जबकि बीटेक स्टूडेंट पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एमसीए या एमटेक कुछ भी कर सकता है.
# दोनों में कई अंतर है बीसीए केवल कंप्यूटर के लिए बनाया गया है जबकि बीटेक विभिन्न फील्ड के लिए है.
# बीसीए छात्र को हम तब तक इंजीनियर नहीं कह सकते जब तक वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब न कर ले जबकि बीटेक खुद एक इंजीनियरिंग प्रोफेशन कोर्स है जिसे करने के बाद बीटेक छात्र अपने नाम के आगे इंजीनियर लगा सकता है.
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर इससे भी और अधिक जानकारी आप जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए इस आलेख में कोई गलती पाते हैं तो वह भी जरूर कमेंट करके हमें बताएं | ताकि हम आगे आने वाली आलेखन में एक बेहतरीन सुधार के साथ आपको बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवा सकें।