नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको त्वचा से जुडी दो सबसे अधिक पसंद करने वाली क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमे पहली क्रीम BB है और दूसरी CC क्रीम है. आप भी कई बार BB और CC क्रीम घर पे ले आते हैं और उसे बड़े मन से लगाते भी हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि इन क्रीम की खासयित क्या है. और कौन सी किस लिए लगाई जाती है. यदि हाँ तो अच्छी बात है और यदि नहीं। तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे और साथ ही दोनों में क्या अंतर हैं वो भी बताएंगे। लेकिन उससे पहले हम आपको हमारे पाठकों से जुडी कुछ जानकरी देना चाहेंगे.
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
BB क्रीम क्या है | What is BB Cream in Hindi !!
BB क्रीम का फुल फॉर्म ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम है. ये एक ऐसी क्रीम होती है जो बिलकुल टिंटेड मॉइस्चराइज़र की तरह कार्य करती है जिससे त्वचा को कई सारे फायदे होते हैं. BB क्रीम त्वचा को कोमल और चमकदार बनाते हुए त्वचा की नमी को भी बनाये रखता है और साथ ही धुप के समय ये धूप से भी रक्षा करता है. BB क्रीम में मॉइस्चराइज़र और फ़ाउंडेशन दोनों का मिश्रण मौजूद होता है. और जब इसे लगा के मेकउप करते हैं तो मेकउप न केवल चेहरे को ग्लोइंग बनाता है बल्कि लम्बे समय तक बरकरार भी रखता है.
CC क्रीम क्या है | What is CC Cream in Hindi !!
CC का फुल फॉर्म “कलर करेक्शन या कॉम्पलेक्शन केयर” होता है. ये अधिकतर वो लोग अधिक पसंद करते हैं जिनके चेहरे का कलर पूर्णतः समान नहीं होता है. ये सबसे अधिक भारतीय लोगों की समस्या है क्यूंकि 70% लोग ऐसे हैं जिनके पैचीनेस अर्थात चेहरे का पूर्ण रंग समान नहीं होता। जैसे कि: आँखों के पास काले घेरे होते हैं, आदि. तो CC क्रीम लगाने से आपके चेहरे का रंग पूर्णतः समान दिखने लग जाता है. ये उन लोगों के लिए सबसे अच्छी होती है जो रोजाना कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं. क्यूंकि वो लोग कंसीलर के स्थान पे इसे रोजाना लगा सकते हैं. CC क्रीम का टेक्स्चर BB क्रीम की तुलना में हल्का होता है इसलिए ये त्वचा को अधिक कोमल और सॉफ़्ट मैट इफ़ेक्ट भी प्रदान करती है.
Difference between BB Cream and CC Cream in Hindi | CC क्रीम और BB क्रीम में क्या अंतर है !!
# CC का फुल फॉर्म “कलर करेक्शन या कॉम्पलेक्शन केयर” होता है और वहीं BB क्रीम का फुल फॉर्म ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम होती है. दोनों का प्रयोग सुंदर दिखने के लिए किया जाता है.
# CC क्रीम का टेक्स्चर हल्का होता है और BB क्रीम का टेक्स्चर डार्क होता है.
# CC क्रीम त्वचा को सेमी मैट और नैसर्गिक बनाती है जब इसे अप्लाई करते हैं वहीं BB क्रीम आपको मैट, नमीयुक्त और चमकदार प्रदान करने में काम आती है.
# CC क्रीम उन लोगों के लिए अधिक उपयोगी है जो लोग रोजाना कंसीलर का प्रयोग करते हैं त्वचा की रंगत की असमानता को हटाने के लिए और BB क्रीम अच्छे बेस का काम करती है और इसे लगाने से ये चेहरे की रंगत और लुक को अच्छा बना देती है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!