नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Award and Medal” अर्थात “पुरस्कार और पदक” के विषय में बताने जा रहे हैं. दोनों ही एक दूसरे से जुड़े हैं, लेकिन दोनों समान नहीं होते हैं. जिसे कई लोग समान समझ लेते हैं, इसलिए आज हमने फैसला किया कि आज हम दोनों के बीच के अंतर को बताएंगे. आज हम बताएंगे कि “पुरस्कार और पदक क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
पुरस्कार क्या है | What is Award in Hindi !!
किसी व्यक्ति के सराहनीय प्रदर्शन, उसकी वीरता, उसके शौर्य, या असाधारण प्रतिभा के अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना में, पुरस्कार एक मान्यता होती है। पुरस्कार ज्यादातर संस्थागत होते हैं, जैसे: वीरता पुरस्कार, बहादुरी पुरस्कार, सरकारों द्वारा दिए जाने वाले नागरिक पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, आदि। ये लोगों को उनके अपार योगदान या किसी रिकॉर्ड को बनाने पर भी सम्मान के रूप में दिया जाता है.
पदक क्या है | What is Medal in Hindi !!
एक पदक या प्राचीन पदक एक छोटी पोर्टेबल कलात्मक वस्तु होती है, ये एक पतली डिस्क होती है, जो सामान्य रूप से धातु की बनी होती है. आमतौर पर दोनों तरफ हर पदक एक डिजाइन लिए होता है। उनके पास आमतौर पर किसी प्रकार का स्मारक उद्देश्य मौजूद होता है, और कई पदक को पुरस्कार के रूप में दिया जाता हैं। इन्हे गले में रिबन के द्वारा या यूनिफार्म पर पहना जा सकता है. ये दिखने में एक सिक्के की तरह होते हैं. और इन्हे वर्तमान में मुख्य रूप से पुरस्कार के रूप में दिया जाता है.
Difference between Award and Medal in Hindi | पुरस्कार और पदक में क्या अंतर है !!
# किसी व्यक्ति के सराहनीय प्रदर्शन, उसकी वीरता, उसके शौर्य, या असाधारण प्रतिभा के अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना में, पुरस्कार एक मान्यता होती है और पदक इस केस में पुरस्कार का एक रूप ले सकता है. अर्थात जिस व्यक्ति को पुरस्कार दिया जा रहा होता है वो पदक भी हो सकता है.
# पदक, पुरस्कार का एक रूप है, जो व्यक्ति को सम्मानित करते हुए उसे दिया जाता है.
# पुरस्कार एक मान्यता है और पदक उस मान्यता को अपने अस्तित्व से दर्शाता है.
# पुरस्कार में ट्रॉफी, पदक, प्रमाणपत्र, पैसे, आदि शामिल होते हैं अर्थात पदक, पुरस्कार का ही अंश है.
हम पूरी उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके कुछ काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!