You are currently viewing आकर्षण क्या है, नियम, सिद्धांत, मतलब !!

आकर्षण क्या है, नियम, सिद्धांत, मतलब !!

आकर्षण क्या है | What is the Attraction in Hindi !!

जब हम किसी वस्तु या व्यक्ति को पसंद करते हैं और हम उसे पाना चाहते हैं, लेकिन मात्र उसके रंग, रूप, अच्छी स्थिति को देख के, तो वो आकर्षण अर्थात Attraction कहलाता है.

मान लीजिये आपको आई फ़ोन बहुत पसंद है और आप उसे पाना चाहते हैं. इसका मतलब यह है कि आप उसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. और आप उसकी तरफ आकर्षित इसलिए हो रहे हैं क्यूंकि आप उसकी रॉयल्टी, उसके लुक और उसकी क्लास को पसंद कर रहे हैं. यही सब कारण हैं जो आपको आई फ़ोन की ओर आकर्षित कर रहे है.

इसी समान कोई लड़की या लड़का भी एक दूसरी की तरफ आकर्षित होते है तो उसका कारण भी उसके लुक, उसके पैसे, उसकी पढ़ाई को देख के होता या होती है और हम सदैव उसकी तरफ आकर्षित होते हैं जो चीज हमारे पास नहीं होती है.

आकर्षण का नियम | Law of Attraction in Hindi

आकर्षण का नियम | Law of Attraction in Hindi !!

न्यू थॉट फिलोस्फी के अनुसार, आकर्षण का नियम अर्थात Law of attraction, यह विश्वास का होना है कि सकारात्मक या नकारात्मक विचार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक या नकारात्मक अनुभव को लेके आता है। यह विश्वास उन विचार पर आधारित है जो कि लोग और उनके विचार दोनों ही शुद्ध ऊर्जा से बने हैं, और यह कि ऊर्जा की तरह आकर्षित करने की प्रक्रिया के माध्यम से व्यक्ति अपने स्वास्थ्य, धन और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार करने में सक्षम है।

आकर्षण के नियम का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता है और इसे छद्म विज्ञान के रूप में जाना जाता है। कई शोधकर्ताओं ने अपने समर्थकों की सहायता से वैज्ञानिक अवधारणाओं के दुरुपयोग की आलोचना भी की है।

आकर्षण का सिद्धांत | Theory of Attraction in Hindi !!

आकर्षण का सिद्धांत समझना बहुत आसान नहीं है क्यूंकि इसके कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, ये एक रहस्य की तरह हमारे जीवन का हिस्सा है. इसे समझना कठिन होता है और जब जिस किसी भी व्यक्ति ने इस सिद्धांत को समझ लिया, वो विश्व का महान पुरुष बन गया. आपने अक्सर पाया होगा कि हम किसी न किसी चीज के विषय में बहुत अधिक सोचते हैं या उससे जुड़े कार्य करना बहुत पसंद करते हैं तब इन चीजों के लिए हमे एक चुम्बकीय शक्ति उस चीज या कार्य की ओर मोहित करती है, इन्हे ही हम आकर्षण का सिद्धांत कहते हैं. आकर्षण के सिद्धांत के अनुसार, यदि हम कुछ बुरा करते हैं या सोचते हैं तो हमारे साथ भी आगे बुरा ही होने की संभावना होती है और यदि हम अच्छा सोचते या करते हैं तो आगे हमारे साथ भी अच्छा होने की संभावना होती है.

आकर्षण का सिद्धांत कैसे काम करता है | How the Principle of Attraction works in Hindi !!

आकर्षण का सिद्धांत कैसे काम करता है | How the Principle of Attraction works in Hindi !!

आकर्षण के सिद्धांत को समझना बहुत आसान नहीं होता है क्यूंकि ये खुद में एक बड़े रहस्य के समान है लेकिन यदि कोई इसे असल में समझ जाता है, तो वो व्यक्ति दुनिया में बहुत कुछ पाने योग्य बन जाता है. फिर ये रहस्य उस व्यक्ति के लिए कोई रहस्य नहीं रहता बल्कि वो व्यक्ति इसका ज्ञानी बन जाता है.

आकर्षण का मतलब | Meaning of Attraction in Hindi !!

आकर्षण का मतलब | Meaning of Attraction in Hindi !!

आकर्षण का मतलब होता है कि जब कोई वस्तु या व्यक्ति को आप देख के आप उसकी ओर खिचते चले जाते हैं या आप उसे सदैव पाने की इक्षा रखते हैं, तो इस प्रकार की स्थिति को आकर्षण कहते हैं. आकर्षण कई प्रकार के होते हैं, क्यूंकि ये किसी भी चीज, व्यक्ति, स्थिति या कार्य के ऊपर हो सकता है.

हम पूरी आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपको और अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इन सब के अलावा अगर आलेख में कोई आप गलती पाते हैं तो वो भी कमेंट बॉक्स में में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख में सुधार कर पाए और आपको एक बेहतर सूचना से अवगत करा सके. धन्यवाद!!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply