नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि “Difference between Area and Volume in Hindi !!” अर्थात “क्षेत्रफल और आयतन में क्या अंतर है?”. दोनों में लोगों को समझने में काफी परेशानी होती है कि दोनों में क्या अंतर होता है. तो आज का ब्लॉग हमारा इसी टॉपिक पे बेस्ड है जिसमे हम आपको बताएंगे कि “क्षेत्रफल और आयतन क्या है और दोनों में क्या अंतर हैं?”. लेकिन इसे बताने से पहले हम अपने पाठकों से जुड़ी आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
क्षेत्रफल क्या है | What is Area in Hindi !!
जब किसी तल (समतल या वक्रतल) के द्वि-आयामी आकार की माप करते हैं तो वो उसका क्षेत्रफल कहलाता है. जिस किसी भी क्षेत्रफल की बात होती है तो वह क्षेत्र प्रायः किसी बन्द वक्र द्वारा घिरा होता है. इसे मापने का पैमाना m2 (वर्ग मीटर) होता है.
A = L*W
A (क्षेत्रफल) = L (लम्बाई)* W (चौड़ाई)
आयतन क्या है | What is Volume in Hindi !!
जो पदार्थ स्थान घेरते हैं अर्थात त्रि-बीमीय स्थान घेरते हैं, उसी की परिमाण को आयतन कहते हैं. और रेखा और त्रिभुज, चतुर्भुज, वर्ग, आदि जिनका स्थान घेरने की क्षमता एक-बीमीय या द्वि-बीमीय होती है. उनका आयतन शून्य होता है.
आयतन (V) = लम्बाई* चौड़ाई*ऊंचाई
इसे मापने का पैमाना m3 (घन मीटर) होता है.

Difference between Area and Volume in Hindi | क्षेत्रफल और आयतन में क्या अंतर है !!
# आयतन में वस्तु का आयतन मापते हैं जबकि क्षेत्रफल में वस्तु का क्षेत्रफल मापते हैं.
# जब हम वस्तु की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई को गुणा करते हैं और उसके बाद जो माप आती है उसे आयतन कहते हैं और जिस वस्तु की लम्बाई और चौड़ाई होती है केवल और उन्हें गुणा करते हैं तो जो माप आती है उसे क्षेत्रफल कहते हैं.
# आयतन किसी भी त्रि-बीमीय वस्तु का निकलता है और क्षेत्रफल द्वि-बीमीय वस्तु का निकलता है.
# आयतन का मापने का पैमाना m3 (घन मीटर) होता है और क्षेत्रफल को मापने का पैमाना m2 (वर्ग मीटर) होता है.
# A (क्षेत्रफल) = L (लम्बाई)* W (चौड़ाई) और आयतन (V) = लम्बाई* चौड़ाई*ऊंचाई .
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!