नमस्कार दोस्तों… आज हम आपको “एलीगेटर और मगरमच्छ” के विषय में बताने का प्रयास करेंगे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं “एलीगेटर और मगरमच्छ क्या होते हैं और इनमे क्या अंतर होता है ?”. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
एलीगेटर क्या है | What is Alligator in Hindi !!
एलीगेटर छोटे पैरों के साथ एक बड़ा सरीसृप जीव है, जिसकी एक लंबी पूंछ और बहुत शक्तिशाली जबड़े होते हैं। इसकी थूथन U शेप की होती है. एलीगेटर मुख्य रूप से अमेरिका और चीन में ही पाए जाते हैं. एलीगेटर अधिकतर मीठे पानी में रहना पसंद करते हैं. एलीगेटर के नीचले जबड़े ऊपरी जबड़े की अपेक्षा छोटे होते हैं.
मगरमच्छ क्या है | What is Crocodile in Hindi !!
मगरमच्छ रेप्टीलिया वर्ग के सबसे बङे जंतुओं में से एक होते हैं. इसकी लम्बाई 4 से 25 मीटर तक होती हैं. इनका थूथन V शेप का होता है. ये पूरी दुनिया में पाए जाते हैं. मगरमच्छ का नीचला जबड़ा बड़ा और ऊपर का जबड़ा छोटा होता है. मगरमच्छ का रंग हल्का हरा होता है.
Difference between Alligator and Crocodile in Hindi | एलीगेटर और मगरमच्छ में क्या अंतर है !!
# एलीगेटर का रंग गहरा काला या भूरा होता है और मगरमच्छ का रंग हल्का हरा या हल्का भूरा होता है.
# एलीगेटर का मुँह U शेप का होता है और मगरमच्छ का मुँह V शेप का होता है.
# एलीगेटर छोटे पैरों के साथ एक बड़ा सरीसृप जीव है और मगरमच्छ रेप्टीलिया वर्ग के सबसे बङे जंतुओं में से एक होते हैं.
# एलीगेटर की औसत लम्बाई 11 फिट होती है. और मगरमच्छ की औसत लम्बाई 19 फिट होती है.
# एलीगेटर मुख्य रूप से अमेरिका और चीन में पाए जाते हैं और मगरमच्छ पूरी दुनिया में पाए जाने वाला जीव है.
# एलीगेटर मीठे पानी में रहने का शौक़ीन होता है और मगरमच्छ खारे पानी में रहता है.
# एलीगेटर का ऊपरी जबड़ा बड़ा होता है जिसके कारण उसका मुँह पूरी तरह बंद रहता है, जबकि मगरमच्छ का नीचला जबड़ा बड़ा होता है इसलिए उसके कुछ दांत हमेशा बाहर निकले रहते हैं.
# जमीन पर और पानी में, मगरमच्छ एलीगेटर की अपेक्षा धीमे चलते हैं। दोनों की ही औसत गति पानी में लगभग 30 किमी/घंटा एवं जमीन पर 17 किमी/घंटा होती है। और ये इसलिए होता है क्योंकि एलीगेटर का आकार मगरमच्छ से छोटा होता है, तो वो मगरमच्छ की तुलना में फुर्तीला होता है और तेज़ गति प्राप्त कर पाता है।
# एलीगेटर मगरमच्छ की तुलना में थोड़ा कम आक्रामक स्वाभाव का प्राणी होता है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!