हेलो दोस्तों… आज हम बात करेंगे अधिनियम (Act) और नियम (Rules) के बारे में. ये दोनों कानून से जुड़े दो प्रक्रियाएं हैं जिन्हे आज हम आपको समझाने की कोशिश करेंगे। आज हम बताएंगे की अधिनियम (Act) और नियम (Rules) क्या है और ये कैसे लागू होते हैं और इनमे अंतर क्या होते हैं.
सूची
अधिनियम क्या है | What is the Act in Hindi !!
अधिनियम को अंग्रेजी में Act के रूप में जाना जाता है जिसे विधायिका द्वारा लागू किया जाता है. ये यदि पुरे देश के लिए होता है तो इसे केंद्र विधायिका (central legislature) लागू करती है और यदि Act किसी राज्य के लिए होता है तो इसे राज्य विधायिका (state legislature) लागू करती है. केंद्र विधायिका का तातपर्य यहां संसद से है और राज्य विधायिका से तातपर्य यहाँ विधानसभा से है. जब किसी प्रकार का प्रस्ताब विधायिका में पास करने को भेजा जाता है तो वो सबसे पहले ड्राफ्ट होता है उसके बाद जब वह प्रस्ताब विधायिका तक पहुंच जाता है तो उसे बिल कहा जाता है और जब वही बिल पारित हो जाता है तो उसे हम अधिनियम या एक्ट कहते हैं.
नियम क्या है | What is the Rule in Hindi !!
जब अधिनियम या act पारित हो जाते है तो उन्हें किस तरह से चलाया जाना चाहिए उनके लिए सरकार नियम बनाती है. यहां सरकार का मतलब है यदि नियम राज्य के हैं तो राज्य सरकार नियम बनाती है और यदि नियम पूरे देश के लिए होते हैं तो इन्हे केंद्र सरकार बनाती है. नियम अधिनियम के अंदर आते हैं. जैसे कि पहले अधिनियम बनाये जाते हैं फिर उन्हें लागू करने के लिए नियम बनाये जाते हैं.
Difference Between Act and Rule in Hindi
अधिनियम और नियम में क्या अंतर है !!
# अधिनियम विधायिका द्वारा बनाये जाते हैं जबकि नियम सरकार द्वारा बनाये जाते हैं.
# अधिनियम पारित होने के बाद ही नियम बनाये जाते हैं.
# अधिनियम के अंदर नियम आते हैं.
# किसी भी अधिनियम को पारित कराने के लिए पहले कुछ प्रस्ताब बनाये जाते हैं जिन्हे ड्राफ्ट कहा जाता है उसके बाद जब वो ड्राफ्ट विधायिका के सामने रखे जाते हैं तो उन्हें हम बिल कहते हैं और जब वो बिल स्वीकार हो जाती है तो उसे पारित किया जाता है जिसे अधिनियम कहा जाता है. और जब अधिनियम बन जाता है तो उसे कैसे चलाया जाये उसके लिए सरकार कुछ नियम बनाती है.
# नियम के द्वारा ही कोई अधिनियम को लागू किया जा सकता है.
आशा है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और समझ में भी आयी होगी. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखे या कोई सुझाव या सवाल मन में हो तो आप हमसे पूछ सकते कमेंट बॉक्स में कमेंट के द्वारा. हम पूरी कोशिश करेंगे उसे सुलझाने की. धन्यवाद !!