सूची
KVP और NSC में क्या अंतर है !!
दोस्तों नमस्कार, आज की आलेख में हम आपको 2 सरकारी योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं । जिनमें आप अपने पैसे निवेश करके भविष्य में उनसे अच्छा खासा लाभ अर्जित कर सकते हैं । इसके साथ साथ आपको आपके पैसे की गारंटी भी मिलती है यानी कि आपका पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है। इन दोनों योजनाओं में सबसे खास बात यह है कि यह दोनों योजनाएं केंद्र सरकार के निहित आती है।
Difference between KVP and NSC in Hindi
KVP क्या है | What is KVP in Hindi !!
KVP का पूरा नाम किसान विकास पत्र होता है। यह एक तरह का ऐसा प्रमाणपत्र होता है । जिसे कोई भी भारत का नागरिक खरीद सकता है । किसान विकास पत्र को एक बॉन्ड की तरह ही एक प्रमाण पत्र के रूप में जारी किया जाता है। किसान विकास पत्र एक निश्चित अवधि के दौरान ब्याज का भुगतान किया जाता है । सरकारी योजना के तहत आप अपनी राशि को 118 माह की अवधि में डबल कर सकते हो । किसान विकास पत्र एक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बचत योजना होती है। किसान विकास पत्र को आप पूरे देश भर में कहीं से भी डाकघर में से खरीद सकते हैं।
किसान विकास पत्र योजना के अंदर आपको एक नॉमिनेशन की भी सुविधा मिलती है। अगर आपके पास किसान विकास पत्र है तो आप किसी अन्य व्यक्ति को भी यह ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ साथ किसान विकास पत्र को आप एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
किसान विकास पत्र खरीदने की सुविधा आपको देश के कुछ बड़े बैंकों में ऑनलाइन भी मिल सकती है। किसान विकास पत्र को आप अपने बच्चों के नाम पर भी खरीद सकते हैं इसके साथ साथ किसान विकास पत्र लिखो दो व्यक्तियों के नाम पर ज्वाइंट भी खरीदा जा सकता है।
किसान विकास पत्र में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको एक बात बता दें कि किसान विकास पत्र में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती । आप कितनी भी राशि के अंदर निवेश कर सकते हैं । परंतु आपके निवेश की न्यूनतम राशि ₹1000 से अधिक होनी चाहिए । इसके साथ यह भी एक शर्त है कि आपके द्वारा निवेश किए जाने वाली राशि में ₹1000 के सहकर्म राशि होनी चाहिए जैसे कि 2000, 5000, 10000, 50000 इत्यादि इसके बावजूद ऐसी राशि जो कि ₹1000 के सहकर्म में नहीं आती जैसे कि 1500, 2500, 8500, 10500 इत्यादि ऐसी राशी का आप विकास पत्र नहीं खरीद सकते ।
NSC क्या है | What is NSC in Hindi !!
NSC का पूरा नाम राष्ट्रीय बचत पत्र (National Savings Certificates)होता है। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र एक अच्छा माध्यम हो सकता है। राष्ट्रीय बचत पत्र योजना भारत के अंदर डाकघर में जारी की जाती है। यह योजना पूर्णता सरकार के अंतर्गत आती है। राष्ट्रीय बचत पत्र योजना की सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि इसमें अगर आप कोई पैसा निवेश करते हैं तो उससे अर्जित होने वाली आय पूरी टैक्स फ्री होती है। इन सब के साथ साथ राष्ट्रीय बचत पत्र योजना में आपको आपके निवेश और उस पर मिलने वाले फायदे की गारंटी रहती है। अगर आप राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डाकघर में जाकर खरीद सकते हैं।
राष्ट्रीय बचत पत्र में यदि आप निवेश करते हैं तो आपके निवेशत राशि पर आपको 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल सकता है।
राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदने के आपके द्वारा निवेश किए जाने पर आप अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको कोई टैक्स नहीं देना होता।
आप चाहे तो पूरे भारतवर्ष में किसी भी डाकघर में से राष्ट्रीय बचत पत्र बॉन्ड खरीद सकते हैं । राष्ट्रीय बचत पत्र बॉन्ड खरीदने की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
यदि आपका निवेश ₹100000 तक का है तो आप आयकर के अधिनियम 80C के अंतर्गत आयकर बचा सकते हैं।
राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदने के 5 साल बाद आप इसका भुगतान ले सकते हैं अर्थात इसकी परिपक्वता की सीमा 5 साल की है। इसके अलावा अगर आपको शर्तों को पूरा कर देते हैं तो आपके द्वारा निवेश की गई राशि को आप 1 साल के अंदर वापस ले सकते हैं।
राष्ट्रीय बचत पत्र में आप जितनी चाहे कितने पैसे का निवेश कर सकते हैं परंतु इसकी कुछ शर्त है जिस में न्यूनतम राशि ₹10 है और इससे ऊपर 10 के सहकर्म वाली राशि में निवेश कर सकते हैं जैसे ₹100, ₹500, 5000 और 10000 इत्यादि । इसके बावजूद आप इनके बीच की राशि में निवेश नहीं कर सकते जैसे कि 15, 25, 255, 1050 इत्यादि।