सूची
Meaning of Account in Hindi
Account शब्द का अगर सही अर्थ देखें तो इसका अर्थ लेखा या फिर खाता होता है। लेकिन इस शब्द के कई सारे अर्थ हिंदी भाषा में और अंग्रेजी भाषा में निकाले जाते हैं। अगर आप इन सभी शब्दों का अर्थ समझना चाहते हैं और आप जानने चाहते हैं कि कौन से वह शब्द हैं जो Account यानि कि लेखा शब्द से जुड़कर ही बनते हैं लेकिन उनके अर्थ कहीं अलग हो जाते हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और हिंदी एंवम अंग्रेजी भाषा के अपने ज्ञान को बढ़ाएं।
Account शब्द की परिभाषा – Account definition in hindi –
जैसा कि हमने पहले भी कहा कि Account शब्द का सही अर्थ लेखा है। तो लेखा और खाता का अधिकतर समय में बैंक खाता ही समझा जाता है। लेकिन इसके साथ ही Account शब्द का अर्थ मनुष्य के जीवन के लेखे जोखे से जोड़कर भी समझा जाता है। इतना ही नहीं कई बार इसका अर्थ जिम्मेदारी से भी जोड़ दिया जाता है। ऐसे ही कई प्रकार के अर्थ Account यानि लेखा शब्द से निकलते हैं। जिन्हें समझते समय अधिकतर लोग कंन्फयूज हो जाते हैं। लेकिन आज हम नीचे दिए गए उदाहरणों से आपको बताएंगे कि किस तरह से आप Account यानि खाता या लेखा शब्द का सही अर्थ समझ सकते हैं।
उदाहरण —
मेरा अकाउंट स्टेट बैंक आफ इंडिया में है।
I have My Account in State Bank of India.
इसमें साधारण प्रयोग के तौर पर Account का अर्थ बैंक खाता है।
उदाहरण —
दान के कार्य करके हम अपने लेखे में पुण्य डाल सकते है।
We can get Kindness of God into our account by doing donations.
इस उदाहरण में हमारा Account से अर्थ जीवन का लेखा जोखा है।
राम ने शाम के साथ हिसाब बराबर कर लिया है।
Ram and Sham has balanced their accounts.
इस उदाहरण में Account शब्द का अर्थ हिसाब बराबर करने से लिया गया है।
Account यानि लेखा शब्द के साथ बनने वाले अन्य वाक्य व अन्य शब्द —
आपको शब्दकोष में कई सारे ऐसे मुहावरे और शब्द मिलेंगे जो अकाउंट,Account यानि लेखा शब्द का प्रयोग करके बनाए गए हैं लेकिन उनके अर्थ हर जगह अलग—अलग ही निकलते है। नीचे आज हम आपको ऐसे ही कुछ शब्द, मुहावरे आदि बताने जा रहे हैं। उदाहरण और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के प्रयोग से आप इन शब्दों और मुहावरों का सही अर्थ सटीक तरीके से समझ सकेंगे।
from all accounts या By all accounts — सभी दृष्टियों से —
इस मुहावरे का प्रयोग हर किसी का प्वाइंट आफ व्यू को एक साथ संबोधित करने के लिए किया जाता है।
उदाहरण — सभी दृष्टियों से यह बिल्कुल ठीक फैसला है।
It is Correct decision from point of view of all accounts.
according to all accounts — सभी के अनुसार —
इस मुहावरे या प्रचलित शब्द का प्रयोग भी हर किसी का प्वाइंट आफ व्यू एकसाथ बताने के लिए ही किया जाता है जैसा कि उपर दिए गए उदाहरण में भी बताया गया है।
उदाहरण — सभी के अनुसार राम ने जो भी किया ठीक किया था।
According to all accounts ram did everything right.
square accounts with — हिसाब-किताब ठीक करना —
हिसाब किताब ठीक करने जैसे वाक्य का प्रयोग करने के लिए इस मुहावरे या विशेष वाक्य का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण — राम और शाम को अपना हिसाब—किताब ठीक कर लेना चाहिए।
Ram and sham must square accounts with each other.
balance the accounts — हिसाब करना —
इस वाक्या का प्रयोग भी हिसाब करने से ही जुड़ा है। लेकिन इसमें सामान्य तौर पर प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण — व्यापार में रोज हिसाब करना जरूरी होता है।
It is important to regularly balance the accounts in business.
cook the accounts — हिसाब में धोखाधड़ी करना —
इसका प्रयोग विशेष तौर पर हिसाब में हुई धोखाधड़ी को दर्शाने के लिए होता है।
उदाहरण — सुंदर ने हिसाब में अपनी कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है।
Sundar has cooked the accounts of his company.