You are currently viewing बच्चों के लिए बीमा योजना | एल आई सी प्लान बच्चों के लिए !!

बच्चों के लिए बीमा योजना | एल आई सी प्लान बच्चों के लिए !!

क्या है बीमा योजनाएं !!

आज हम बीमा के नाम पर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। हम ना खुद की बीमा कराते हैं और ना ही अपने परिवार वालों की, मगर जरूरत पड़ने पर हमें अफसोस के सिवा कुछ नहीं मिलता। हमारी जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें इसके सबसे ज्यादा जरूरत होती है। चाहे वह अपना बिजनेस शुरू करना हो, अपनी सेहत की चिंता हो या खासकर अपने बच्चों के पढ़ाई के खर्च या उनकी जरूरतें। यह हमेशा एक अच्छा रिटर्न देती है और हमारी समय पर मदद करती है।

क्यों बच्चों के लिए जरूरी है बीमा !!

आपके पास अब प्रश्न यह है कि क्या हमें अपने बच्चों के लिए बीमा लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए। अगर आप एक स्मार्ट व्यक्ति हैं तो आप जरूर इसे चुनेंगे। अगर आप बच्चों की बीमा शुरू से ही कर लेते हैं तो बहुत से रिसक से मुक्त हो जाते हैं। जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है तब हमें पता नहीं चलता कि क्या करें। मगर बीमा आपको ढेरों सुविधाएं देती है जैसे कि‌,‌ आगे चलकर उनकी पढ़ाई में होने वाले खर्च हो, अपनी पसंद की गाड़ी लेनी हो या पैसों की जरूरत हो। यह हर जगह काम देती है और एक अच्छे विकल्प के रूप में मौजूद रहती है।

भारतीय जीवन बीमा योजनाएं (बच्चों के लिए)  !!

हमारे भारत में बच्चों के लिए बहुत सी बीमा योजनाएं उपलब्ध है, मगर माता पिता होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करते हैं या नहीं। अगर आप इनमे से कोई भी प्लान को चुनते हैं तो यकीनन आपको आगे चलकर यह एक अच्छा रिटर्न देंगी ही। इसमें आपको कोई बड़ी रकम नहीं देनी है बस अपने मंथली बजट से थोड़ी कटौती करनी है जो कि आपके लिए बहुत थी उपयोगी साबित होगी।

बच्चों के लिए बीमा योजना | एल आई सी प्लान बच्चों के लिए !!

भारत में मौजूद कुछ प्रमुख बीमा योजनाएं ये हैं !!

#  बजाज आलियांज यंग इंश्योरेंस

#  बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस विजन स्टार प्लस

#  मैक्स लाइफ शिक्षा लाइफ सुपर

# आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मार्ट किड एश्योरेंस प्लान

#  एगोन लाइफ फ्यूचर इंश्योरेंस

#  श्री राम न्यू श्री विद्या प्लान

#  एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान

#  एचडीएससीएल सुपर प्रीमियम

#  भारती एक्सलाइफ चाइल्ड एडवांस प्लान

अगर हम बात करें सबसे भरोसेमंद भारतीय बीमा कंपनी एलआईसी की, तो वह भी बढ़िया बीमा बच्चों के लिए ऑफर करती है। जिनमें से एलआईसी की कुछ प्रमुख एवं सबसे फायदेमंद, बच्चों के लिए बीमा है

#  चिल्ड्रन मनी बैक प्लान

#  चाइल्ड फ्यूचर प्लान

#  जीवन अंकुर

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply