सूची
LIC क्या है | What Is LIC in Hindi !!
LIC (लाइफ इन्सुरेंस कारपोरेशन) एक कंपनी है जो जीवन बीमा करती है. जो उन घटनाओं के घटने के बाद मिला हुआ पैसा होता है जिन घटना के होने के लिए आपने बीमा कराया होता है. ऐसे भी कह सकते हैं की जीवन बीमा एक प्रकार का अनुबंध है जो किसी भी घटना के घटने पर जिसके लिए आपने बीमा कराया होता है. इसमें आपको एक निश्चित रकम दी जाती है घटना यदि घटती है तो.
ये एक प्रकार का कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसमे एक अवधि के बाद बीमित रकम का भुगतान करना आवश्य्क होता है. जैसे की:
इसमें कुछ समय समय पे आपको किस्ते देनी होती हैं. जो पैसा धीरे धीरे जुड़ता जाता है और आपको आपकी घटना घटने के बाद दिया जाता है एक मुआवजे के रूप में.
दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर लेकिन इसमें वह भुगतान अवधि से पहले का होना चाहिए.
यदि बात हम एल.आई.सी. की करे तो ये एक कम्पनी या निगम है जो काफी पुरानी है इसमें बीमा किया जाता है लेकिन ये लोगों का भरोसा जीतने वाली पहली कम्पनी है जिसपे लोगों को काफी भरोसा हो चुका है.
बीमा के फायदे | Advantages of Insurance in Hindi !!
बीमा में काफी फायदे हैं, जो आपको आपके भविष्य के लिए सिक्योर करता है. इसके फायदे कुछ इस प्रकार होते हैं. जैसे की:
# जब आप किसी प्रकार का बीमा कराते हैं तो आपको एक अंतराल के बाद कुछ निश्चित क़िस्त देनी होती है. ताकि जब भी आपके बीमा नियम के अनुसार नुकसान हो तो आपको उसका सही भुगतान मिल सके जिससे आपके परेशानियों के दिनों में आपको मदद मिल सके.
# आप किसी भी प्रकार का बीमा करा सकते हैं जैसे: कार इन्शुरन्स, लाइफ इन्शुरन्स, हेल्थ इन्शुरन्स आदि. जिसमे आपको एक निश्चित छोटी सी धन राशि महीने, छमाही या सालाना में देनी होती है. और जब भी आपको जिस चीज का बीमा कराया होता है उसका नुकसान होता है तो उसकी भरपाई बीमा वाले करते हैं. आपको उसके लिए पैसे नहीं देने होते हैं.
# यदि आपने खुद का बीमा कराया होता है और आपकी मृत्यु हो जाये किसी आपातकालीन परिस्थितियों में और आपके घर में कोई और कमाई का जरिया न हो तो उसका भुगतान बीमा द्वारा किया जाता है.
# यदि आपने अपनी गाड़ी या बाइक का इन्शुरन्स कराया है और उसका एक्सीडेंट हो जाता है तो बीमा के द्वारा उसकी पूरी भरपाई की जाती है. लेकिन इसमें आपका बीमा फुल पार्टी इन्सुरन्स होना चाहिए नाकि थर्ड पार्टी इन्शुरन्स.
# ऐसे ही कई फायदे होते हैं जो आपको और आपके परिवार को काफी सहायता प्रदान करते हैं आपके परेशानियों के दिनों में.
बीमा के नुकसान | Disadvantages of Insurance in Hindi !!
इसके फायदे तो काफी हैं लेकिन इनके कुछ नुकसान भी हैं जैसे की:
# यदि आपने किसी प्रकार का बीमा कराया है तो पॉलिसी के नियमो के अनुसार आपको काम करना होता है और जब आपकी पॉलिसी खत्म हो जाती है तो आपको उसके पैसे देने होते हैं जिससे की आप आगे उस सुविधा का लाभ ले सके.
# यदि आप अपने बीमे को खत्म (अर्थात पॉलिसी सरेंडर) करना चाहते हैं तो आपको जमा की गयी राशि से बहुत कम राशि का भुगतान किया जाता है.
# यदि आपने अपना बीमा कराया होता है तो इसका फायदा आपके परिवार को या आपके नॉमिनी को आपके मरने के बाद मिलता है लेकिन इसका फायदा आपको नहीं मिल पता.
# यदि अपने अपना मेडिकल का बीमा कराया है मतलब हेल्थ इन्सुरेंस तो ये लम्बे समय के लिए उपलब्ध नहीं है इसमें आपको हर साल बीमा करवाना होता है. और इस दौरान आप बीमार नहीं होते हैं तो आपको बिना क्लेम के पैसे बापस नहीं मिलते हैं.
यदि अधिक तरफ से देखे तो बीमा के फायदे ज्यादा और नुकसान कम हैं. यदि आप अधिक खर्च नहीं कर पाते हैं तो आपके लिए बीमा सबसे अच्छा उपाय है. और यदि आप को भी प्रकार का वाहन उपयोग करते हैं तो आपको उसका बीमा कराना चाहिए ये आपके और आपकी जेब दोनों के हित में है.
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी किसी लगी और आपके कितना काम आई ये हमे बताना न भूले और यदि आपके मन में कोई सवाल, सुझाव या कोई शिकायत हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अवश्य बताएं हम पूरी कोशिश करेंगे आपको संतुष्ट करने की.